वेस्ट इंडीज टीम की जर्सी पर दिखेगा नया लोगो, Black Lives Matter को सपोर्ट करने के उद्देश्य से होगा ऐसा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई से बायो सिक्योर स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि कोरोना के कारण बंद पड़े क्रिकेट को 4 महीने बाद फिर शुरू किया जा रहा है, इससे पहले अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 मार्च को खेला गया था।
हालांकि कोरोनावायरस के चलते वो सीरीज एक मैच के बाद स्थगित हो गई थी। 8 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम की जर्सी पर एक नया लोगो दिखने वाला है, और ये लोगो ब्लैक लिव्स मैटर को सपोर्ट करने के उद्देश्य से जर्सी पर लगाया जाएगा।
वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
वेस्ट इंडीज क्रिकेटर की जर्सी पर ये लोगो होगा, और ये लोगो टी शर्ट की कॉलर पर बना होगा। इससे पहले भी वेस्ट इंडीज के कई क्रिकेटर्स ने नस्लीय भेदभाव को लेकर अपनी आवाज बुलंद की थी।
West Indies have confirmed they will wear a #BlackLivesMatter logo on their collars throughout the #ENGvWI Test series.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 28, 2020
The emblem was designed by Alisha Hosannah, partner of Watford FC footballer Troy Deeney. pic.twitter.com/BpviFHyOLh
डेरेन सैमी, क्रिस गेल, आंद्रे रुसेल जैसे बड़े क्रिकेटर्स नस्लीय भेदभाव को लेकर अप्पति जता चुके हैं। दरअसल अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद हुए हंगामे के बाद दुनिया भर में स्पोर्ट्स जगत के लोग भी सामने आए थे, और इसके खिलाफ आवाज उठाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS