Rishi Kapoor ने भारतीय टीम को लेकर उठाए थे सवाल! देखिए किस तरह खींची थी टांग

Rishi Kapoor Died: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का आज 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ऋषि कपूर ल्यूकेमिया कैंसर (Rishi Kapoor Leukemia Cancer) से पीड़ित थे, जो उनकी मौत की वजह बनी। इससे पहले बुधवार को ऋषि कपूर की तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें एचएन रिलायंस हॉस्पिटल (HN Reliance Hospital) में भर्ती किया गया था।
गुरूवार सुबह ऋषि कपूर की मौत की खबर आई, जिसके बाद पूरा देश शोक में डूब गया। राष्ट्रपति (President Of India) से लेकर आमजन तक ने उनको विनम्र श्रद्धांजलि (Pay Tributes To Rishi Kapoor) दी। भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricket Team) ने भी अभिनेता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी।
ऋषि कपूर उनके ट्वीट्स के लिए भी जाने जाते थे, क्योंकि वो हर बात को बड़े ही साहस के साथ रखते थे। ऐसा ही एक ट्वीट उन्होंने पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर भी किया था। हम आपको ऋषि कपूर के उस ट्वीट के बारे में बता रहे हैं, जो उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप टीम में शामिल भारतीय टीम को लेकर किया था (Rishi Kapoor Tweet On Indian Cricket Team)।
Don't take this picture as a reference point but why do most of our cricket players sport full facial hair(beards)? All Samson's?(remember he had his strength in his hair) Surely they look smart and dashing without it. Just an observation! pic.twitter.com/QMLuQ0zikw
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 16, 2019
ऋषि कपूर ने क्रिकेटर्स की दाढ़ी को लेकर किया था कमेंट
ऋषि कपूर ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी गई टीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा- अधिकतर टीम में वही क्रिकेटर्स हैं जिनकी दाढ़ी है? सारे सैमसन? (याद हैं कि उन्हें ताकत उनके बालों से ही मिलती थी), जरूर ही बिना दाढ़ी के भी वो सुंदर लगेंगे, ये मेरा ऑब्जरवेशन है। ऋषि कपूर के इस ट्वीट को लेकर चर्चा भी हुई थी कि ये टीम में संजू सैमसन को शामिल नहीं करने पर ही निशाना था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS