केन रिचर्डसन ने बताया- क्यों किया RCB से किया कॉन्ट्रैक्ट खत्म ?

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन विलियम्सन आईपीएल के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने 4 करोड़ रुपयों में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन बीते दिनों केन विलियम रिचर्डसन ने आईपीएल 2020 से हटने का फैसला लिया और आरसीबी से टीम से हट गए।
इसके बाद आरसीबी टीम ने केन रिचर्डसन की जगह ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा को अपने दल में शामिल किया। अब केन रिचर्डसन ने बताया कि उनके लिए आईपीएल 2020 से हटने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने फैसला लिया कि उनकी जिंदगी में आने वाले खूबसूरत पल को वह मिस नहीं कर सकते।
पिता बनने वाले हैं केन रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज केन रिचर्डसन पिता बनने वाले हैं, और उनकी जिंदगी में आने वाले इन लम्हों को वह मिस नहीं करना चाहते हैं। रिचर्डसन ने कहा आईपीएल से हटने का फैसला आसान नहीं था और इतनी बड़ी डील को खत्म करना भी, था लेकिन रिचर्डसन ने माना कि उनके लिए परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है और वह इस समय अपनी पत्नी के साथ ही रहेंगे।
Also Read - मोहम्मद शमी है गेम चेंजर, किंग्स 11 पंजाब को बनाएंगे IPL 2020 विनर
केन रिचर्डसन और उनकी पत्नी का यह पहला बच्चा होगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ सीरीज के बाद वह सीधे ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे, और 14 दिनों के जरुरी क्वारंटाइन के बाद अपने परिवार के पास साउथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। रिचर्डसन ने आगे कहा कि उन्होंने इस बारे में बहुत सोच समझकर फैसला लिया है, क्रिकेट काफी समय से रुका हुआ था लेकिन आगे कई मौके आएंगे। मुझे लगा कि इस समय मुझे मेरी पत्नी के साथ होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS