शुबमन गिल की पत्नी सारा तेंदुलकर को बता रहा है गूगल, जानिए क्यों

शुबमनगिल इस समय यूएई में आईपीएल 2020 टूर्नामेंट खेल रहे हैं, वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के प्लेयर हैं। इस समय लोग गूगल पर सर्च करके देख रहे हैं कि शुबमन गिल की पत्नी कौन हैं। जी हां, क्योंकि रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शुबमन गिल की पत्नी अगर गूगल पर सर्च किया जाता है तो शुबमन गिल की पत्नी पर सारा तेंदुलकर का नाम आता है।
हां, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर। और इस बात में भी सच्चाई है कि गूगल शुबमन गिल की वाइफ के जवाब में सारा तेंदुलकर का नाम दिखा रहा है। जबकि शुबमन गिल और सारा तेंदुलकर दोनों में से कोई शादीशुदा भी नहीं है, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है।
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि गूगल ऑटोमेटेड सिस्टम के कारण शुबमन गिल की वाइफ के जवाब में सारा तेंदुलकर का नाम दिखाया जा रहा है। दरअसल जवाब में सारा तेंदुलकर लिखा तो आता है, लेकिन कहीं पर लिखा नहीं होता कि शुबमन गिल की पत्नी सारा तेंदुलकर है बल्कि ऐसा दोनों को लेकर बनी खबरों के कारण हो रहा है।
सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, उसमे उन्होंने कैप्शन दिया था I Spy। और उसी समय शुबमन गिल ने भी अपनी एक पोस्ट शेयर करते हुए वही कैप्शन दिया थाजिसके बाद दोनों को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थी। आपको यहां बता दें कि दोनों के अफेयर को लेकर या कोई इसका खंडन किसी ने नहीं किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS