IPL 2020 : जानिए Vivo ने क्यों वापस ली स्पॉन्सरशिप, कंपनी ने चली है तगड़ी चाल!

आईपीएल 2020 के आयोजन से 45 दिन पहले बीसीसीआई के सामने एक और समस्या आ गई है, दरअसल चाइनीज कंपनी वीवो ने स्पॉन्सरशिप टाइटल से अपना नाम वापस ले लिया है। वीवो सिर्फ इस वर्ष के लिए आईपीएल 2020 के स्पॉन्सरशिप टाइटल से हटा है। वीवो कंपनी इंडिया इस वर्ष आईपीएल 2020 के लिए 440 करोड़ देती, लेकिन स्पॉन्सरशिप से नाम वापस लेने की स्थिति में अब बीसीसीआई को दूसरा स्पांसर ढूंढना पड़ेगा।
इससे पहले बीसीसीआई ने एलान किया था कि इस वर्ष आईपीएल 2020 19 सितंबर से यूएई में होगा, और सभी स्पांसर कंपनियां बनी रहेगी। इसके बाद बायकाट आईपीएल 2020 और चाइनीज आईपीएल ट्रेंड चलाकर एक तबका इसका विरोध कर रहा था, कि आखिर बीसीसीआई क्यों आईपीएल 2020 के लिए एक चाइनीज कंपनी को स्पॉन्सरशिप टाइटल दे रहा है।
इसके बाद खबरे आई कि आईपीएल फ्रेंचाइजी भी इसका विरोध कर रहे हैं, और वीवो को आईपीएल 2020 से हटाए जाने कि बात कह रहे हैं। मीडिया खबरों के अनुसार अब वीवो ने खुद ही अपना नाम पीछे ले लिया है, चलिए जानते हैं कि आखिर वीवो ने ऐसा क्यों किया होगा!
अब वीवो को कोई नहीं हटा सकता!
वीवो कंपनी ने खुद स्पॉन्सरशिप से नाम वापस ले लिया है, इसका मतलब होगा कि अब न तो आईपीएल गवर्निंग बॉडी और न ही बीसीसीआई वीवो को आईपीएल 2020 से हटा सकती है। क्योंकि कंपनी ने करार में मुश्किलों को बताकर खुद नाम वापस ले लिया है, ऐसे में बीसीसीआई के सामने भी नए स्पॉन्सरशिप को तलाशने की मुश्किलें खड़ी हो जाएगी। जबकि अगर बीसीसीआई वीवो के साथ करार को आगे बढ़ाने पर बात करे तो भी उसे भारत में एक बड़े तबके के विरोध का सामना करना पड़ेगा।
वीवो कंपनी ने इसलिए चली ये चाल !
वीवो कंपनी का टाइटल स्पॉन्सरशिप को लेकर पहले से विरोध हो रहा था, वहीं खबरे थी कि आईपीएल फ्रेंचाइज भी आईपीएल में वीवो के स्पॉन्सरशिप को हटाने की बाते कर रही थी। ऐसे में मुमकिन था कि बीसीसीआई दबाव में आकर वीवो को स्पॉन्सरशिप से बाहर कर सकता था, ऐसे में कंपनीने खुद ही अपना नाम पीछे कर लिया है। वीवो ने इसको लेकर अपनी सेल्स में आई कमी को कारण बताया और छूट की मांग रखी, इस पर बीसीसीआई को कहना पड़ा कि आप इस वर्ष इस स्पॉन्सरशिप को छोड़ दें।
वीवो ने स्वेछा से इस वर्ष आईपीएल 2020 के लिए स्पॉन्सरशिप छोड़ा, जिससे वह अगले तीन वर्षों (2021-2023) तक आईपीएल की स्पॉन्सरशिप जारी रखेगा। इस वर्ष आईपीएल 2020 खाली स्टेडियम में यूएई में आयोजन होगा। हालांकि बीसीसीआई को टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए नई कंपनी मिल जाएगी, लेकिन उस कंपनी के साथ उन्ही कॉन्ट्रैक्ट्स और उन्ही राशि के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट हो ऐसा जरुरी नहीं होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS