WI vs ENG: दूसरा टेस्ट रहा ड्रा, क्रेग ब्रेथवेट ने तोड़ा लारा का 18 साल पुराना रिकॉर्ड

खेल। वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच बारबाडोस टेस्ट ड्रॉ रहा। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड से 282 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर एक वक्त 4 विकेट के नुकसान पर 89 था। ऐसा माना जा रहा था की इंग्लैंड इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेगी। लेकिन विंडीज के लिए इस मैच को बचाने में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) का अहम योगदान रहा। पहली पारी में लगभग 710 मिनट तक बल्लेबाजी करने वाले क्रेग ने दूसरी पारी में भी अपना जलवा जारी रखा और इंग्लैंड (England) के गेंदबाजो के छक्के छुड़ा दिए।
Kraigg Brathwaite takes the Apex Player of the Match.👏🏿#WIvENG pic.twitter.com/DI5yH3lYAb
— Windies Cricket (@windiescricket) March 21, 2022
इस मुकाबले के अंत के पलों में कप्तान ब्रेथवेट ने 184 गेंदों की मदद से नाबाद 56 रनों की मैच बचाऊ पारी खेली और मुकाबला ड्रा करवा दिया। पहली पारी में विंडीज कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 160 रन जड़े थे। इस दौरान उन्होंने 489 गेंदों की मदद ली और 710 मिनट तक मैदान पर टिक कर बल्लेबाजी करते रहे।
टूटा लारा का रिकॉर्ड
A truly remarkable landmark as a Test batsman.👏🏿
— Windies Cricket (@windiescricket) March 20, 2022
@K_Brathwaite has now faced more balls in a Test match than both @BrianLara & Sir Garry Sobers.👏🏿#WIvENG #MenInMaroon pic.twitter.com/2VepDlpIzX
इस मैच की दोनों पारियों में क्रेग ब्रेथवेट ने 673 गेंदें का सामना करते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्रेथवेट अब अपने देश के लिए एक टेस्ट सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 400 रनों की शानदार पारी के दौरान 582 बॉल खेली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS