WI vs ENG: क्रेग ब्रेथवेट ने 12 घंटे तक की बल्लेबाजी, जड़े 160 रन

खेल। वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। बारबाडोस (Barbados) के केनिंग्सटन ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज कप्तान और स्टार बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) की शानदार पारी ने इंग्लैंड की टीम के छक्के छुड़ा दिए। ब्रैथवेट ने इस मुकाबले के चौथे दिन बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस दौरान उन्होंने 489 गेंदों की मदद से 160 रनों की पारी खेल डाली। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के चलते वेस्टइंडीज (West Indies) ने इंग्लैंड (England) के पहली पारी के 507 रन के जवाब में 411 रन जड़ डाले।
150* up for Captain @K_Brathwaite 👏🏾👏🏾. Bat on Skip! 🌴🏏#WIvENG #MenInMaroon pic.twitter.com/Zzr88snbwH
— Windies Cricket (@windiescricket) March 19, 2022
ब्रेथवेट ने अपनी इस शानदार पारी से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने इस मुकाबले के चौथे दिन मैच को बचाने के लिए लंबे समय तक मैदान पर टिक कर बल्लेबाजी की। 29 साल का यह बल्लेबाज लगभग 12 घंटे तक मैदान पर टिका रहा। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने इस पारी के बाद एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है ब्रायन लारा के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड अब ब्रेथवेट के नाम दर्ज हो गया है। इस मामले में उन्होंने कार्ल हूपर, क्रिस गेल समेत जिम्मी एडम्स को पछाड़ दिया है।
A solid day of Test cricket comes to an end.💪🏽 Day 5️⃣ predictions anyone? #WIvENG #MenInMaroon pic.twitter.com/70DiQSYrZg
— Windies Cricket (@windiescricket) March 19, 2022
ब्रेथवेट के अलावा ब्लैकवुड समेत विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डि सिल्वा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। ब्लैकवुड ने 215 गेंदों में 102 रन और जोशुआ ने 112 बॉल में 33 रन जड़े। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने सबसे ज्यादा तीन जबकि साकिब महमूद समेत बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अब तक कोई भी विकेट नहीं गंवाया और 40 रन बना दिए हैं। इंग्लैंड की ओर से एलेक्स लीज 18 रन और जैक क्रॉवेल 21 रन बनाकर अभी नाबाद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS