WI vs SA: केशव महाराज ने रचा इतिहास, आनोखे अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो

WI vs SA: केशव महाराज ने रचा इतिहास, आनोखे अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो
X
केशव महाराज ने मंगलवार को सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ यादगार हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया।

खेल। मंगलवार को सेंट लूसिया (Saint Lucia) के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy Cricket Ground) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) गेंदबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने यादगार हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने हैट्रिक के साथ ही दक्षिण अफ्रीका और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में प्रोटियाज को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है। महराज ने किरेन पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा को एक के बाद एक करके पवेलियन भेजा।

दरअसल महाराज 60 सालों में अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं। महाराज की ऐतिहासिक हैट्रिक की बदौलत, कैरिबियन टीम अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 107 पर सिमट गए। केशव महाराज ने वेस्टइंडीज की पारी के 37वें ओवर में हैट्रिक लेने का करिश्मा किया। 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर केशव ने खतरनाक दिख रहे पॉवेल को पवेलियन भेजा। इसके बाद जेसन होल्डरमहाराज ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रोटियाज के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

31 साल के महाराज ने 36 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें स्पिनर ने 127 विकेट लिए हैं। महाराज के ऐतिहासिक कारनामे से पहले, ज्योफ ग्रिफिन टेस्ट क्रिकेट में प्रोटियाज के लिए हैट्रिक लेने वाले एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर थे। ग्रिफिन ने 1960 में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए हैट्रिक हासिल की। ​​महाराज के अलावा, तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने भी कप्तान ब्रैथवेट, शाई होप और काइल मेयर्स के अहम विकेट चटकाए।

वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 298 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 149 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई और साउथ अफ्रीका को दूसरी इनिंग में 174 रनों पर समेट दिया। और डी सिल्वा को बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट कर इतिहास रच दिया।



Tags

Next Story