WI Vs SL: जेरेमी की जगह वेस्ट इंडीज की ओर से टेस्ट में खेलेंगे शाई होप

WI Vs SL: जेरेमी की जगह वेस्ट इंडीज की ओर से टेस्ट में खेलेंगे शाई होप
X
वेस्ट इंडीज और श्रीलंका (Sri Lanka vs West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही वेस्ट इंडीज के डेब्यू खिलाड़ी जेरेमी सोलोजानो (Solozano injury) मुंह पर बॉल लगने की वजह से चोटिल हो गए थे। उनकी जगह पर टीम में शाई होप (Shai Hope) को जगह मिल गई है।

खेल। वेस्ट इंडीज और श्रीलंका (Sri Lanka vs West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही वेस्ट इंडीज के डेब्यू खिलाड़ी जेरेमी सोलोजानो (Solozano injury) मुंह पर बॉल लगने की वजह से चोटिल हो गए थे। उनकी जगह पर टीम में शाई होप (Shai Hope) को जगह मिल गई है।

क्या हुआ था

दरअसल, टेस्ट मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने बल्लेबाजी करते समय एक शॉर्ट लगाया, जो सीधे शॉर्ट लेग पर खड़े जेरेमी सोलोजानो के हेलमेट पर तेजी से जाकर लगा। हेलमेट पर बॉल लगने के सोलोजानो ने अपना हेलमेट उतार दिया और जमीन पर गिर पड़ा और टीम के सभी खिलाड़ियों ने सोलोजानो को चारो तरफ से घेर लिया। जिसके तुरंत बाद खिलाड़ी को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।

जेरेमी सोलो जानो को चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्कैन के बाद पता चला कि सोलो जानो को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ी को आराम दिया गया है। अब उनकी जगह शाई होप खेलेंगे।

Tags

Next Story