WI Vs SL: जेरेमी की जगह वेस्ट इंडीज की ओर से टेस्ट में खेलेंगे शाई होप

खेल। वेस्ट इंडीज और श्रीलंका (Sri Lanka vs West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही वेस्ट इंडीज के डेब्यू खिलाड़ी जेरेमी सोलोजानो (Solozano injury) मुंह पर बॉल लगने की वजह से चोटिल हो गए थे। उनकी जगह पर टीम में शाई होप (Shai Hope) को जगह मिल गई है।
Jeremy Solozano has suffered a concussion. He will return to the team hotel today and begin undergoing the appropriate protocol.
— Windies Cricket (@windiescricket) November 22, 2021
Shai Hope will replace Solozano in the ongoing test match #MenInMaroon #SLvWI 🏏🌴 https://t.co/kpW0GznGP3 pic.twitter.com/xypCWzM0Q5
क्या हुआ था
दरअसल, टेस्ट मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने बल्लेबाजी करते समय एक शॉर्ट लगाया, जो सीधे शॉर्ट लेग पर खड़े जेरेमी सोलोजानो के हेलमेट पर तेजी से जाकर लगा। हेलमेट पर बॉल लगने के सोलोजानो ने अपना हेलमेट उतार दिया और जमीन पर गिर पड़ा और टीम के सभी खिलाड़ियों ने सोलोजानो को चारो तरफ से घेर लिया। जिसके तुरंत बाद खिलाड़ी को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।
🚨 UPDATE🚨
— Windies Cricket (@windiescricket) November 21, 2021
Jeremy Solozano's scans show no structural damage. He will be kept at the hospital overnight for observation 🙏🏽
We will continue to keep you posted on any further updates from our Medical team.
#SLvWI pic.twitter.com/6pLuLXnIrt
जेरेमी सोलो जानो को चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्कैन के बाद पता चला कि सोलो जानो को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ी को आराम दिया गया है। अब उनकी जगह शाई होप खेलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS