3 टीमों के साथ यूएई में होगा Women IPL 2020, जानिए कब होगा आयोजन

3 टीमों के साथ यूएई में होगा Women IPL 2020, जानिए कब होगा आयोजन
X
Women IPL 2020 : महिला आईपीएल 2020 में कुल 3 टीमों के बीच खिताबी भिंड़ंत होगी, और आईपीएल फाइनल समेत कुल 4 मैच ही आयोजित होंगे। इससे पहले टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि महिला आईपीएल 2020 में 6 टीमें आराम से खेल सकती है

आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल (ipl governing council meeting) की मीटिंग में आईपीएल 2020 (ipl 2020) को लेकर अंतिम फैसला हो गया है, लीग का आयोजन 19 सितम्बर से 10 नवम्बर के बीच आयोजित होगा (ipl 2020 full schedule)। आईपीएल 2020 में 10 डबल हेडर मैच होंगे, वहीं इसके फुल शेड्यूल को आज रिलीज किया जाएगा।

इसी के साथ बीसीसीआई ने महिला आईपीएल 2020 (women ipl 2020)/ महिला चैंपियनशिप को लेकर भी फैसला लिया, जिसमे कहा गया है कि इसका आयोजन पुरुष आईपीएल के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा।

3 टीमों के बीच होगा मुकाबला

महिला आईपीएल 2020 में कुल 3 टीमों (women ipl 2020 team name) के बीच खिताबी भिंड़ंत होगी, और आईपीएल फाइनल समेत कुल 4 मैच ही आयोजित होंगे। इससे पहले टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (harmanpreet kaur cricketer) ने कहा था कि महिला आईपीएल 2020 में 6 टीमें आराम से खेल सकती है, क्योंकि ऐसा करने से अधिक महिला खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा।

सौरव गांगुली ने कहा कि महिला आईपीएल 2020 से पहले टीम के लिए अभ्यास कैंप भी आयोजित किया जाएगा, जो कोरोना की वजह स्थगित करना पड़ा था। बीसीसीआई महिला आईपीएल 2020 से पहले टीम साउथ अफ्रीका के विरुद्ध द्विपक्षीय सीरीज भी खेलेगी, वहीं इसके बाद वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज खेलेगी।

Tags

Next Story