भारत में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई कलाकार क्रिकेट वर्ल्ड कप उद्घाटन समारोह में देंगे परफॉर्मेंस

21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वीमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में 4 ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट अपनी परमॉर्मेंस देंगे। यह सितारे वीमेन वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच से पहले दर्शकों का मनोरंजन करेंगे और इस इवेंट को यादगार बनाएंगें। ग्रैंड ओपनिंग समारोह में ऑस्ट्रेलिया की सिंगर वेरा ब्लू शामिल होंगी। 25 वर्षीय वेरा दुनिया भर में अपने गानों के लिए मशहूर है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के मशहूर गायक मिच टेम्बो भी उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करेंगे।
21 फरवरी को होने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप के उद्घाटन समारोह में दक्षिण अफ्रीका मूल की ऑस्ट्रेलियाई कलाकार Dena Amy भी शामिल होंगी। एमी एक कलाकार, गायक और डीजे भी है। वर्ल्डकप ओपनिंग समारोह में शामिल होने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई कलाकार डेरेन हार्ट्स होंगे। भारत में जन्मे डेरेन हार्ट्स एक मल्टी टैलेंटेड गायक है। डेरेन इलेक्ट्रॉनिक गिटार भी बजाते हैं।
21 फरवरी को शुरू हो रहे वीमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। 8 मार्च को भी कई महान हस्तियां अपनी परफॉर्मेंस देंगे, जिसमे से प्रमुख अमेरिकन सिंगर केटी पेरी होंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS