Women T20 Challenge : हरमनप्रीत बनाम स्मृति मंधाना के बीच मुकाबले पर मिताली की नजर, कौन होगी फाइनलिस्ट ?

Women T20 Challenge 2020 : वीमेन टी 20 चैलेंज में आज सुपरनोवास बनाम ट्रेलब्लेजर टीम के बीच मुकाबला खेला जाना है, बतौर कप्तान ये जंग हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के बीच होगी। वहीं आज होने वाले मुकाबले से ही महिला टी 20 चैलेंज की 2 फाइनलिस्ट टीम मिलेगी, और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
सुपरनोवास टीम पहले मुकाबले में वेलोसिटी से हार गई थी, वहीं ट्रेलब्लेजर ने पहले मुकाबले में वेलोसिटी टीम को करारी शिकस्त दी थी। आज होने वाले मुकाबले के परिणाम से वेलोसिटी टीम को डायरेक्ट असर पड़ेगा। चलिए देखते हैं कि वीमेन टी 20 चैलेंज 2020 की 2 फाइनलिस्ट टीम कौन सी होगी।
ट्रेलब्लेजर वर्सेज सुपरनोवास
आज अगर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवास टीम हारेगी, तभी मिताली राज की वेलोसिटी टीम फाइनल में प्रवेश कर सकती है। और फिर वीमेन टी 20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर के बीच खेला जाएगा, वहीं अगर आज सुपरनोवास टीम जीत हासिल करती है तो मिताली राज की वेलोसिटी टीम बाहर हो जाएगी।
Also Read - No Ball पर आउट हुए मोइन अली, RCB का प्लेयर 2017 में भी हुआ था ऐसे ही रन आउट
पिछले मैच में वेलोसिटी टीम को स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, और लक्ष्य को 8 वें ओवर में हासिल कर लिया था। और इसी वजह से वेलोसिटी टीम रन रेट से काफी पिछड़ गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS