Women T20 World Cup : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 18 रनों से दी मात

Women T20 World Cup : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 18 रनों से दी मात
X
Women T20 World Cup : भारत बनाम बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान ने टॉस जीता। बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है।

Women T20 World Cup : भारत बनाम बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 18 रनों से मात दी है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था।

भारतीय वीमेन क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश वीमेन क्रिकेट टीम 124 रन ही बना सकी। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सर्वाधिक रन ओपनर बल्लेबाज शफाली वर्मा ने बनाए। शफाली वर्मा ने 17 गेंदों में 39 रन बनाए।

भारत बनाम बांग्लादेश (Women T20 World Cup 2020)

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम 60/2, ओवर - 10

बांग्लादेश वीमेन क्रिकेट टीम को जीतने के लिए 60 गेंदों पर 83 रन की आवश्यकता है। बांग्लादेश की संजीदा इस्लाम और निगार सुल्ताना क्रीज पर मौजूद है।

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम 29/1, ओवर - 5


भारतीय महिला क्रिकेट टीम - 142/6, ओवर - 20

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की और से सर्वाधिक रन शफाली वर्मा (39) ने बनाए हैं। जेमिमा रोड्रिगेज ने भी शानदार बल्लेबाजी की। जेमिमा ने 34 रन बनाए हैं वहीं अंत में वेद कृष्णमूर्ति ने महत्वपूर्ण 20 रनों की पारी खेली।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम - 78/3, ओवर - 10.0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 78 रन बना लिए हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दोनों ओपनिंग बल्लेबाजी शफाली वर्मा और तानिया भाटिया आउट होकर पवेलियन लौटे चुकी है। शैफाली वर्मा ने आउट होने से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शानदार शुरुआत दिला दी है।

शफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में 17 गेंदों में 39 रन बनाए। शफाली वर्मा ने मैच के पहले ओवर में ही शानदार छक्का जड़ा था, शफाली वर्मा ने कुल 4 छक्के और 2 चौके लगाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे गई है। इस समय क्रीज पर जेमिमा रोड्रिगेज और दीप्ति शर्मा खेल रही है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम - 47/1, ओवर - 5.0

स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग शफाली वर्मा और विकेट कीपर तानिया भाटिया ने की। शफाली वर्मा ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले ओवर की पांचवी गेंद पर ही छक्का जड़ दिया। तानिया भाटिया मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गई है। अभी क्रीज पर शफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज खेल रही है।

Tags

Next Story