Women T20 World Cup : भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने क्यों कहा कि मजा आ गया

Women T20 World Cup : भारतीय महिला टीम ने टी20 विश्वकप के पहले मुकाबले में मेजबान आस्ट्रेलिया की टीम को हराया है। जिसके बाद क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड से बधाई मिल रही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने अंदाज में भारतीय टीम को बधाई दी है। अनुष्का शर्मा ने कहा है कि मजा आ गया।
भारतीय महिला टीम के टी20 विश्वकप का पहला मुकाबला जीतने के तुरंत बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ट्विट किया है। अभिनेत्री ने ट्विट कर कहा गया है। विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। नीले रंग में महिलाओं की शानदार जीत हुई हैं। माज़ा आ गया
What a brilliant start to the world cup and an absolutely thrilling victory by the women in blue!! Mazaa aa gaya ☺ 👏🇮🇳✌!!
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 21, 2020
मैच की शुरुआत में टीम को किया चीयर
जहां अनुष्का शर्मा ने भारतीय महिला टीम को जीत के बाद बधाई दी है। वहीं मैच शुरू होने से पहले टीम को चीयर भी किया। अनुष्का शर्मा ने कहा टी20 विश्वकप मुकाबले के पहले मैच और पूरी प्रतियोगिता के नीली जर्सी में मौजूद खिलाड़ियों को बड़ा चीयर। भारतीय झंड़े के साथ हम देख रहे हैं कि आप महिलाएं मैदान कैसे मारती हैं।
A big cheer for the the Women in Blue for their first game in the #T20WorldCup and for the entire tournament... We're watching you ladies smash it on the field and we'll be rooting for you all through🇮🇳🇮🇳🇮🇳. #TeamIndia #AusvInd
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 21, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS