वीमेन वर्ल्ड कप 2021 स्थगित, भारतीय महिला क्रिकेटर्स का ऐसा रहा रिएक्शन

वीमेन वर्ल्ड कप 2021 स्थगित, भारतीय महिला क्रिकेटर्स का ऐसा रहा रिएक्शन
X
Cricket World Cup 2021 : मिताली राज चाहती थी कि वह अपनी पूरी ट्रेनिंग वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कर सके। वर्ल्ड कप के स्थगित होने की खबर पर मिताली राज ने कहा कि हर स्थिति का पॉजिटिव साइड देखना चाहिए, और इस स्थिति में मै कहूंगी कि वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए और अधिक समय मिल गया है। लक्ष्य वही है, जो पहले था।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2021 (women cricket world cup 2021) स्थगित हो गया है, इसका फैसला कल हुई आईसीसी की मीटिंग में लिया गया। आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2021 का अयोजन अगले वर्ष फरवरी में खेला जाना था, जिसकी मेजबानी न्यूजीलैंड को करनी थी। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 तक के लिए स्थगित किया गया है।

वर्ल्ड कप स्थगित करने का फैसला कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए लिया गया है, और अभी इसके अगले आयोजन की तारीखों पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय महिला स्टार मिताली राज (mithali raj cricketer) ने टी20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था, जिस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाई थी।

मिताली राज चाहती थी कि वह अपनी पूरी ट्रेनिंग वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कर सके। वर्ल्ड कप के स्थगित होने की खबर पर मिताली राज ने कहा कि हर स्थिति का पॉजिटिव साइड देखना चाहिए, और इस स्थिति में मै कहूंगी कि वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए और अधिक समय मिल गया है। लक्ष्य वही है, जो पहले था।

भारतीय स्पिन गेंदबाज पूनम यादव ने कहा कि चीजें बदल गई है लेकिन अब समय भविष्य के बारे में सोचने का है, मिशन 2022 । भारतीय क्रिकेट टीम (indian women cricket team) की बात करें तो अधिकतर खिलाड़ी इस वर्ष यूएई में होने वाले महिला आईपीएल 2020 के लिए भी उत्साहित है, क्योंकि उसका आयोजन 1 नवंबर से यूएई में होने जा रहा है।


Tags

Next Story