World Cup 2019: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, बने पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी

World Cup 2019: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, बने पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी
X
World Cup 2019 Ban vs Afg: हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) वर्ल्ड कप में 1000 रन (Shakib 1000 World Cup Runs) बनाने वाले बांग्लादेश (Bangladesh) के पहले बल्लेबाज बने। सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के बांग्लादेश (Bangladesh vs Afghanistan) के 7वें मैच के दौरान शाकिब ने यह उपलब्धि हासिल की।

World Cup 2019 Ban vs Afg

हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) वर्ल्ड कप में 1000 रन (Shakib 1000 World Cup Runs) बनाने वाले बांग्लादेश (Bangladesh) के पहले बल्लेबाज बने। सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के बांग्लादेश (Bangladesh vs Afghanistan) के 7वें मैच के दौरान शाकिब ने यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही उन्होंने डेविड वार्नर (David Warner) को पीछे छोड़कर मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।



शाकिब अल हसन पहले से ही बांग्लादेश के सबसे महान क्रिकेटर हैं। कुल मिलाकर वह विश्व कप इतिहास में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 19वें बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में शाकिब एकमात्र बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं। शाकिब से पहले इस लिस्ट में 5 श्रीलंकाई, 3 ऑस्ट्रेलियाई, 3 दक्षिण अफ्रीकी, 3 वेस्टइंडीज, 2 भारतीय, 1 पाकिस्तानी और 1 न्यूजीलैंड का बल्लेबाज शामिल है।



शाकिब अल हसन 2007 से 2019 तक 4 विश्व कप खेले हैं। वह अपने 27वें विश्व कप मैच में इस मील के पत्थर तक पहुंचे। बता दें कि शाकिब जब से बांग्लादेश के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए हैं, तब से वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रन से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 75 रनों की शानदार पारी के साथ 2019 विश्व कप अभियान की शुरुआत की।

शाकिब ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार शतक बनाए। बतातें चलें कि शाकिब अल हसन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में तमीम इकबाल के बाद दूसरे स्थान पर हैं। तमीम और शाकिब के अलावा कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी वनडे में 6000 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story