World Cup 2019: धोनी के बचाव में उतरी सोफी चौधरी, आलोचकों का मुंह ऐसा किया बंद

World Cup 2019
एमएस धोनी (MS Dhoni) वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में धीमी बल्लेबाजी को लेकर फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट के निशाने पर है। पिछले मैच में बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ अंतिम ओवरों में सिंगल लेने को लेकर भी उनकी आलोचना हुई। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री सोफी चौधरी (Sophie Choudry) अब धोनी के समर्थन में आ गई है और उनकी आलोचना करने वाले फैन्स को जमकर फटकार लगाई है। जिस तरह से एमएस धोनी की बांग्लादेश के खिलाफ पारी की आलोचना हो रही थी, उससे सोफी चौधरी नाराज थीं।
सोफी चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस तरह से फैंस धोनी की आलोचना कर रहे हैं उससे हैरान हैं। अगर आपने देखा होगा कि जिस तरह से भुवनेश्वर और मोहम्मद शमी ने अपना विकेट गंवाया, तो आप समझ जाएंगे कि धोनी शायद जितना संभव हो सके स्ट्राइक को अपने पास रखना चाहते थे!! संयोग से वह इस मैच में कप्तान से अधिक स्कोर करने में कामयाब रहा।
बांगड़ ने की आलोचना सचिन ने किया समर्थन
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में कप्तान विराट कोहली ने 27 गेंदों में 26 जबकि एमएस धोनी ने 33 गेंदों में 35 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप 2019 में धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि कप्तान विराट कोहली सहित टीम प्रबंधन ने एमएस धोनी का बार-बार समर्थन किया है।
Shocked by the way fans are criticising #dhoni .. If you saw the way bhuvi lost his wicket as did Shami, you would understand why Dhoni probably wanted to keep the strike as much as possible!! Incidentally, he still managed to score more than the captain today! #justsaying
— Sophie C (@Sophie_Choudry) 2 July 2019
बांग्लादेश के मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ ने भी धोनी की आलोचना की थी। जिस तरह से पिच खेल रही थी उसके हिसाब से सचिन तेंदुलकर भी महसूस कर रहे थे कि पूर्व भारतीय कप्तान ने उस समय टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था।
भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से
बता दें कि अंतिम चार बल्लेबाजों से लगभग कुछ भी अपेक्षित उम्मीद नहीं होने के कारण धोनी के लिए अंत तक बल्लेबाजी करना अनिवार्य हो जाता है और यहां तक कि कई बार वे नॉन स्ट्राइकर को आउट से बचाने के लिए ज्यादा स्ट्राइक अपने पास रखते हैं। भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से होगा और उम्मीद की जा रही है कि धोनी इस मैच में अच्छी पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दें। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS