World Cup 2019: मोहम्मद शमी ने मचाई सनसनी, 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

World Cup 2019 Mohammad Shami
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट विश्व कप 2019 में पांच विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने। शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन, जोस बटलर और क्रिस वोक्स को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की।
वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने मोहम्मद शमी भारत के पहले गेंदबाज बन गए। इसके अलावे लगातार तीन मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने शमी नरेंद्र हिरवानी के बाद केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
A 5-wicket haul for @MdShami11 - his best ODI figures and what a stage to get it #TeamIndia #ENGvIND #CWC19 pic.twitter.com/EnYycppVPN
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
इतना ही नहीं वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहिद अफरीदी के बाद शमी दूसरे गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेरते हुए 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट झटके। इतना ही नहीं यह पहली बार है जब मोहम्मद शमी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पांच विकेट लिए हो।
Mohammed Shami completes his five-for ✋
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
It's his first five-wicket haul in ODIs 👏
He now has 13 wickets in three games at #CWC19
What an impact he's having 🔥#ENGvIND pic.twitter.com/m8AGmaNgKB
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में मोहम्मद शमी 13 विकेटों के साथ भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ये बस उनका वर्ल्ड कप 2019 तीसरा मैच है। इससे पहले शमी ने अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार विकेट लिए थे। शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 में अपने अंतिम ओवर में हैट्रिक भी लिया था।
एकदिवसीय वर्ल्ड कप मैचों में भारत के लिए पांच विकेट
कपिल देव, 1983
रॉबिन सिंह, 1999
वेंकटेश प्रसाद, 1999
आशीष नेहरा, 2003
युवराज सिंह, 2011
मोहम्मद शमी, 2019*
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS