World Cup 2019: टीम इंडिया की 'भगवा जर्सी' पर सपा-कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध, ICC ने ये कहा

World Cup 2019 Team India Jersey
विश्व कप 2019 में टीम इंडिया 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ भगवा जर्सी (ऑरेंज) जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। इस समय भारतीय टीम ब्लू कलर की जर्सी पहनती है। विश्व कप 2019 के मेजबान इंग्लैंड भी ब्लू जर्सी (नीली जर्सी) पहनकर खेल रहे हैं और उन्हें मेजबान होने के नाते अपनी पुरानी जर्सी बरकरार रखने का अधिकार है।
दरअसल आईसीसी के नियमों के मुताबिक जिन मैचों का प्रसारण टीवी पर होगा, उस मैच में दोनों टीमें एक ही जर्सी पहनकर नहीं खेल सकती है। उन्हें अपनी जर्सी बदलनी पड़ेगी। अब इस मामले पर आईसीसी का भी बयान सामने आया है।
ICC says colour options were given to BCCI and they chose what they felt went best with the colour combination. The whole idea is to be different as England also wears a same shade of blue as India. The design is taken from India's old T20 jersey which had orange in it. pic.twitter.com/PkPmsjmny6
— ANI (@ANI) June 26, 2019
आईसीसी ने कहा है कि बीसीसीआई को रंग चूज करने के विकल्प दिए गए थे और उन्हें जो अच्छा लगा, उन्होंने उसका सिलेक्शन किया। जर्सी बदलने का विचार इसलिए आया क्योंकि इंग्लैंड भी भारत की तरह नीले रंग की जर्सी पहनता है।
उन्होंने कहा कि यह डिजाइन भारत की पुरानी टी20 जर्सी से लिया गया है, जिसमें ऑरेंज कलर था। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारत 27 जून को वेस्ट इंडीज से खेलेगा।
जर्सी पर गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने टीम इंडिया की वैकल्पिक जर्सी पर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमें पता नहीं है कि हम किस रंग के कपड़े पहनेंगे, हमने इसके बारे में कोई विचार नहीं किया है। हमारा ध्यान सिर्फ कल के मैच पर है।
Team India's bowling coach, Bharat Arun on being asked about Team India's alternate jersey, in UK: To be very honest, we aren't aware what colours we will be wearing, we haven't given any thought to it. Our focus is on tomorrow's match. We bleed blue. #CWC19 pic.twitter.com/P4ALbivqhz
— ANI (@ANI) June 26, 2019
सपा-कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया के भगवा जर्सी पहने जाने का कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने विरोध किया है। कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि मोदी सरकार जब से आई है तब से भगवा राजनीति शुरू हो गई है। तिरंगे का सम्मान होना चाहिए लेकिन यह सरकार हर चीज के भगवाकरण की तरफ बढ़ रही है।
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को भगवा रंग में रंगना चाहते हैं। झंडे को रंग देने वाला मुस्लिम था। तिरंगे में और भी रंग हैं, सिर्फ भगवा ही क्यों? तिरंगे के रंग में उनकी जर्सी हो तो बेहतर होगा।
वहीँ बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि भगवा रंग को लेकर विपक्ष को क्या आपत्ति है? कभी भगवा आतंकी का मुद्दा होता है तो कभी भगवा रंग का मुद्दा होता है। खेल से इसे दूर रखना चाहिए। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए यह रंगों की राजनीति कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS