World Cup 2019: टीम इंडिया 'भगवा जर्सी' में इंग्लैंड का सामना करने को तैयार, खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रिया

World Cup 2019 IND vs ENG
भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी नई 'भगवा जर्सी' (Team India New Orange Jersey) में मैदान पर उतरेगी। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जर्सी का फोटो शेयर कर इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया।
बीसीसीआई द्वारा नई जर्सी को जारी किए जाने के बाद कई क्रिकेटरों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नई जर्सी के साथ फोटो शेयर किया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भगवा जर्सी में अपना फोटो शेयर किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नई जर्सी में खेलने के लिए तैयार।
View this post on Instagram📸📸 How many likes for this jersey ? #TeamIndia
A post shared by Team India (@indiancricketteam) on
मोहम्मद शमी ने ट्विटर पर कहा कि वह अगले मैच के लिए तैयार हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बगल में खड़े होते हुए तेज गेंदबाज ने जर्सी के बैक साइड को शेयर किया। शमी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि न्यू जर्सी में अगले मैच के लिए तैयार।
इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से एमएस धोनी, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक की तस्वीरों को नई जर्सी में शेयर किया है। हालांकि टीम इंडिया की भगवा जर्सी को लेकर सियासत भी खूब हुई थी। जर्सी के भगवा रंग को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसका विरोध भी किया था।
Special occasion, special kit 👌 #TeamIndia will wear this in their #OneDay4Children game against England on Sunday. #OD4C | #ENGvIND | #CWC19 pic.twitter.com/ZvuX4be37F
— ICC (@ICC) June 29, 2019
क्यों बदलनी पड़ी टीम इंडिया को अपनी जर्सी
बता दें कि आईसीसी के नियम के मुताबिक आईसीसी इवेंट्स में जिस मैच का प्रसारण टीवी पर होगा, उस मैच में दोनों टीमें एक ही जर्सी पहनकर नहीं खेल सकती, उन्हें अपनी जर्सी बदलनी पड़ेगी हालांकि मेजबान देश को अपनी पुरानी जर्सी पहनने का अधिकार है।
इंग्लैंड और टीम इंडिया की जर्सी एक ही तरह यानि ब्लू कलर की है। इसलिए टीम इंडिया को अपनी जर्सी बदलनी पड़ी। भारत अभी तक वर्ल्ड कप 2019 में एक भी मैच नहीं हारी है और 30 जून को एजबेस्टन में उनका मुकाबला इंग्लैंड से होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS