World Cup 2019: एक क्लिक में जानिए भारत-इंग्लैंड वर्ल्ड कप मैच से जुड़ी सारी जानकारी

World Cup 2019 IND vs ENG
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के 38वें मैच में वर्ल्ड कप की दो फेवरेट टीम भारत और इंग्लैंड रविवार, 30 जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन में आपस में भिड़ेगी। भारत छह मैचों में 11 अंकों के साथ इस टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं हारा है, जबकि इंग्लैंड के सात मैचों में आठ अंक है। इस मैच को हारने पर इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। आगे जानिए भारत-इंग्लैंड वर्ल्ड कप मैच से जुड़ी सारी जानकारी।
मैच की जानकारी (World Cup 2019 IND vs ENG)
दिनांक: 30 जून (रविवार)
समय: दोपहर 3:00 बजे (भारत) और सुबह 10:30 बजे (इंग्लैंड)
स्थान: एजबेस्टन, बर्मिंघम
मौसम का हाल (World Cup 2019 IND vs ENG)
एजबेस्टन में मौसम साफ रहने की उम्मीद की जा सकती है, जहां न्यूनतम बारिश की संभावना के साथ तापमान 16-19 डिग्री के बीच हो सकता है। दोपहर के दौरान बहुत अधिक हवा होगी और इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
भारत बनाम इंग्लैंड रिकॉर्ड (World Cup 2019 IND vs ENG)
दोनों टीमों के बीच अबतक 99 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने 53 मैचों में जीत हासिल की है जबकि इंग्लैंड 41 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दो मैच टाई हुए हैं जबकि तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड (World Cup 2019 IND vs ENG)
दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अबतक सात मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें इंग्लैंड ने 3 मैच जीते हैं जबकि भारत भी 3 मौकों पर विजयी रहा है। और एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
इंग्लैंड में भारत का रिकॉर्ड (World Cup 2019 IND vs ENG)
इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच 39 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें इंग्लैंड ने 21 मैचों में जीत हासिल की है जबकि भारत 16 मैच जीतने ममे सफल रहा है। एक मैच टाई पर खत्म हुआ है। एजबेस्टन में इन दोनों टीमों का सामना 4 मौकों पर हुआ है जिसमें भारत 3-1 से आगे है।
भारत बनाम इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन (World Cup 2019 IND vs ENG)
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान ), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान),जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS