IND vs NZ: विलियमसन ने कहा- धोनी न्यूजीलैंड की ओर से खेलने के काबिल नहीं

IND vs NZ: विलियमसन ने कहा- धोनी न्यूजीलैंड की ओर से खेलने के काबिल नहीं
X
World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच खत्म होने के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कहा कि धोनी न्यूजीलैंड की ओर से खेलने के काबिल नहीं हैं।

World Cup 2019 Semi Final IND vs NZ

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) की स्लो बैटिंग पर लगातार सवाल उठ रहे थे। हालांकि बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल (India vs New Zealand) मुकाबले में धोनी ने शानदार पारी खेली। लेकिन वह टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सके। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से हराकर उनका तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया।

विलियमसन ने कहा- धोनी न्यूजीलैंड की ओर से खेलने के काबिल नहीं

मैच खत्म होने के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से पूछा गया कि अगर वह भारतीय टीम के कप्तान होते, तो क्या वह धोनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते, तो विलियमसन ने इसका जवाब मजेदार अंदाज में दिया।


विलियमसन ने कहा कि धोनी न्यूजीलैंड की ओर से खेलने के काबिल नहीं हैं। हालांकि अगर वह अपनी राष्ट्रीयता बदलने का विचार करते हैं तो हम उनके सिलेक्शन पर विचार करेंगे। साथ ही विलियमसन ने कहा कि वह (धोनी) विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। अगर मैं भारतीय कप्तान होता, तो इस स्‍तर पर उनका अनुभव और भी अधिक अहम होता।

केन विलियमसन ने यह भी माना कि 49वें ओवर में एमएस धोनी का रन आउट होना मैच का टर्निग पॉइंट रहा। बता दें कि इस ओवर में मार्टिन गुप्टिल ने डायरेक्ट थ्रो पर धोनी को रन आउट कर भारत का सपना तोड़ दिया।

92 पर गिर गए थे भारत के 6 विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज महज 5 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए। एक समय तो 92 के स्कोर पर भारत के 6 विकेट गिर गए थे। इसके बाद धोनी ने 50 रनों की पारी खेलते हुए रवींद्र जडेजा के साथ 7वें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की। हालांकि आखिरी ओवरों में जडेजा और धोनी के आउट होते ही भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story