World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर

World Cup 2019 AUS vs NZ
लॉर्ड्स में इंग्लैंड पर एक आरामदायक जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है। ऑस्ट्रेलिया शनिवार यानि 29 जून को उसी स्थान पर एक डे/नाईट मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand vs Australia) से भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम सात मैचों में 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर। आगे जानिए ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच से पहले प्रमुख आंकड़ों (AUS vs NZ Statistical Preview) पर एक नजर।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच से पहले प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर (AUS vs NZ Statistical Preview)
1. न्यूजीलैंड ने लॉर्ड्स में तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। उन्होंने 2004 में विंडीज को 104 रन से हराया और 2008 और 2013 में मेजबान इंग्लैंड को 51 रन और 5 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के लिए पहला विश्व कप मैच होगा।
2. न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में मिशेल स्टार्क ने केवल आठ वनडे मैचों में 18 विकेट लिए हैं। कीवी के खिलाफ स्टार्क का गेंदबाजी औसत 19.11 है जबकि स्ट्राइक रेट 24.3 है।
3. ट्रेंट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए केवल दस वनडे मैचों में 25 विकेट लिए हैं। जिसमें बोल्ट के घर में पांच वनडे मैचों में 17.05 की औसत से 17 और न्यूजीलैंड के बाहर 31 वनडे मैचों में 5 विकेट की औसत से 31 विकेट हैं।
4. केन विलियमसन ने अपने वनडे करियर में 138 पारियों से 5968 रन बनाए हैं। अगर विलियमसन अगली दो वनडे पारियों में 32 रन बना लेते हैं, तो वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में मार्टिन गप्टिल के नाम सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 157 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS