World Cup 2019: बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

World Cup 2019: बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा
X
World Cup 2019 IND vs BAN:आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का 40वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (World Cup 2019 India vs Bangladesh) के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया। बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

World Cup 2019 IND vs BAN Live Score

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का 40वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश (World Cup 2019 India vs Bangladesh) के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया। बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 48 ओवरों में 286 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे। इसके अलावे लोकेश राहुल ने 92 गेंदों में 77, ऋषभ पंत ने 41 गेंदों में 48 और धोनी ने 33 गेंदों में 35 रन बनाए।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच के लिए केदार जाधव और कुलदीप यादव को बाहर किया है। उसकी जगह दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी दो बदलाव किए हैं। मेहदी हसन और महमूदुल्लाह की जगह रुबेल हुसैन और सब्बीर रहमान प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

लाइव अपडेट्स

ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है

इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है

भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया है

बांग्लादेश की टीम 48 ओवरों में 286 रनों पर सिमट गई

आखिरी विकेट बुमराह ले लिया

बांग्लादेश को लगा 8वां झटका, मशरफे मुर्तजा 8 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश का स्कोर 250 के पार

बांग्लादेश को लगा 7वां झटका, शब्बीर रहमान 36 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार, गिरे 6 विकेट

बांग्लादेश को लगा छठा झटका, शाकिब अल हसन 66 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश को लगा 5वां झटका, मोसादेक हुसैन 3 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश को लगा चौथा झटका, लिटन दास 22 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार

शाकिब अल हसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया

बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका, मुशफिकुर रहीम 22 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार

बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, सौम्या सरकार 33 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश का स्कोर 50 के पार

बांग्लादेश को लगा पहला झटका, तमीम इक़बाल 22 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, तमीम इक़बाल-सौम्या सरकार क्रीज पर

बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 315 रनों का लक्ष्य है

भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए

भारत को लगा 9वां झटका, मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर आउट

भारत को लगा 8वां झटका, भुवनेश्वर कुमार 2 रन बनाकर आउट

भारत को लगा 7वां झटका, एमएस धोनी 35 रन बनाकर आउट

भारत का स्कोर 300 के पार

भारत को लगा छठा झटका, दिनेश कार्तिक 8 रन बनाकर आउट

भारत को लगा 5वां झटका, ऋषभ पंत 48 रन बनाकर आउट

भारत का स्कोर 300 के करीब, धोनी-पंत क्रीज पर

ऋषभ पंत एकदम लय में दिख रहे हैं। 40वां ओवर लेकर आए सैफुद्दीन के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़े।

भारत को लगा चौथा झटका, हार्दिक पंड्या बिना खाता खोले आउट, नए बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर।

भारत को लगा तीसरा झटका, विराट कोहली 26 रन बनाकर आउट

भारत का स्कोर 200 के पार, कोहली-पंत क्रीज पर

भारत को लगा दूसरा झटका, लोकेश राहुल 77 रन बनाकर आउट

भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा शतक बनाकर आउट

भारत का स्कोर 200 के करीब, रोहित शर्मा का शानदार शतक

भारत का स्कोर 150 के पार, रोहित शर्मा शतक के करीब

भारत का स्कोर 100 के पार, रोहित-राहुल का अर्धशतक

लोकेश राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया

भारत का स्कोर 100 के पार

रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया

भारत का स्कोर 100 के करीब, रोहित-राहुल क्रीज पर

भारत का स्कोर 50 के पार, रोहित-राहुल क्रीज पर

भारत की सधी शुरुआत, रोहित-राहुल क्रीज पर

भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-राहुल क्रीज पर

दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है

भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं, केदार जाधव और कुलदीप यादव बाहर

भारत ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है

पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भारत का अजेय क्रम टूट गया। हालांकि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए महज एक जीत की जरुरत है। दूसरी ओर बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2019 में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान को हराने के बाद मशरफे मुर्तजा की अगुवाई वाली बांग्लादेश का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। बांग्लादेश की ओर से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।

भारतीय टीम (World Cup 2019 India)

पिछले मैच में इंग्लैंड से हार के बाद भारतीय टीम में एक या दो बदलाव हो सकते हैं। कुलदीप यादव की जगह रविन्द्र जडेजा और केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। कुछ विफलताओं के बाद रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं। विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन वह लगातार 50 से ज्यादा के स्कोर के बाद शतक बनाना चाहेंगे।

एमएस धोनी को जल्द से जल्द अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है। स्लो बैटिंग के लिए धोनी की काफी आलोचना हो रही है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है। खासकर शमी 13 विकेट लेकर असाधारण रहे हैं। स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल ने अच्छा किया है लेकिन कुलदीप यादव का प्रदर्शन खास नहीं रहा है।

बांग्लादेश की टीम (World Cup 2019 Bangladesh)

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावाना नहीं के बराबर है। मध्यक्रम में सौम्या सरकार को भेजने का फैसला पिछले मैच में काम नहीं आया। तमीम इकबाल रन बना रहे हैं। शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत के खिलाफ इस मैच में बांग्लादेश को जीतने के लिए शाकिब का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा। मुश्फिकुर रहीम ने भी अबतक काम बखूबी किया है। उन्होंने 65.40 की औसत से 327 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की गेंदबाजी अबतक खराब रही है, उनके तीनों पेसर्स- मुस्ताफिजुर, मशरफे और सैफुद्दीन ने छह से अधिक की इकॉनमी से रन दिए हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश प्लेइंग 11 (World Cup 2019 India vs Bangladesh)

भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, मोसादेक हुसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद कैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story