World Cup 2019 : अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवित रखी

World Cup 2019 PAK vs AFG Live Score
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का 36वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान (World Cup 2019 Pakistan vs Afghanistan) के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया। अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवित रखी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया। अफगानिस्तान की ओर से नजीबुल्लाह जादरान और असगर अफगान ने सबसे ज्यादा 42-42 रन बनाए। इसके अलावे रहमत शाह ने 35 और इकरम अली खिल ने 24 रन बनाए।
लाइव अपडेट्स
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवित रखी
पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार
पाकिस्तानका स्कोर 50 के पार
पाकिस्तान को लगा पहला झटका, फखर जमान बिना खाता खोले आउट
पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य
अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए
अफगानिस्तान का स्कोर 200 के पार, गिरे 7 विकेट
अफगानिस्तान को लगा छठा झटका, मोहम्मद नबी 16 रन बनाकर आउट
अफगानिस्तान का स्कोर 150 के पार
अफगानिस्तान को लगा 5वां झटका, इकरम अली खिल 24 रन बनाकर आउट
अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका, रहमत शाह 35 रन बनाकर आउट
अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका, हशमतुल्ला शाहिदी बिना खाता खोले आउट
अफगानिस्तान को लगा पहला झटका, कप्तान गुलबदीन नायब 15 रन बनाकर आउट
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू, रहमत शाह-गुलबदीन नायब क्रीज पर
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में पाकिस्तान की पहुंचने की उम्मीदें जीवित है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए शेष दोनों मैच जीतने होंगे और दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड एक और मैच हार जाए। दूसरी ओर अफगानिस्तान अभी भी विश्व कप की अपनी पहली जीत की तलाश कर रहा है। अगर पाकिस्तान यह मैच हार गया तो उनकी उम्मीदों को झटका लग सकता है।
पाकिस्तान की टीम (World Cup 2019 Pakistan)
पाकिस्तान अंतिम मैच को जीतने वाली टीम के साथ ही उतरना चाहेगी। बाबर आजम और हारिस सोहेल अच्छे फॉर्म में हैं। दोनों बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं। शोएब मलिक की जगह टीम में शामिल किए गए हारिस सोहेल टीम के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुए हैं।
इमाम-उल-हक और फखर जमान का फॉर्म पाकिस्तान के लिए चिंता की बात है। गेंदबाजी विभाग में शाहीन शाह अफरीदी की फॉर्म में वापसी टीम के लिए एक बड़ी राहत है। आमिर और वहाब भी मजबूती के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।
अफगानिस्तान की टीम (World Cup 2019 Afghanistan)
अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2019 में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है, उन्हें अबतक टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। गुलबदीन नायब ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें यह सीखने की जरूरत है कि जब बाउंड्री लगाना मुश्किल हो तो स्ट्राइक रोटेट कैसे करें।
अफगानिस्तान के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाजों में से दो हशमतुल्ला शाहिदी और रहमत शाह को इस मैच अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत है। बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर करेगा कि असगर अफगान, मोहम्मद नबी और रशीद खान कैसे खेलते हैं। राशिद अभी तक अपना जादू नहीं दिखा सके हैं।
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान XI (World Cup 2019 Pakistan vs Afghanistan)
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्ला शिनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकबाल अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS