World Cup 2019: बांग्लादेश से जीतकर भी सेमीफाइनल की जंग हारा पाकिस्तान

World Cup 2019 PAK vs BAN Live Score
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का 43वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (World Cup 2019 Pakistan vs Bangladesh) के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया। बांग्लादेश से 94 रनों से जीतकर भी पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवर में 221 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए। इसके अलावे बाबर आजम ने 96 और मोहम्मद हफीज ने 27 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 5 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3 विकेट लिए।
लाइव अपडेट्स
बांग्लादेश से 94 रनों से जीतकर भी पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर हो गया।
बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, तमीम इकबाल 8 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश को लगा पहला झटका, सौम्या सरकार 22 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य है
पाकिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए
पाकिस्तान को लगा 9वां झटका, मोहम्मद आमिर 8 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान को लगा 7वां झटका, शादाब खान 1 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान का स्कोर 300 के पार
पाकिस्तान को लगा 5वां झटका, हरिस सोहेल 6 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान का स्कोर 250 के पार
पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, मोहम्मद हफीज 27 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, इमाम-उल-हक 100 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार
पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, बाबर आजम 96 रन बनाकर आउट
पाकिस्तान को लगा पहला झटका, फखर जमान 13 रन बनाकर आउट
चेस्टर-ले-स्ट्रीट में न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की जीत के बाद मेजबान, भारत और ऑस्ट्रेलिया की तीन टीमों ने 2019 विश्व कप के लिए सेमीफाइनल की जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड का स्थान भी लगभग पक्का है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इस समय न्यूजीलैंड का नेट रनरेट पल्स (+) में है जबकि पाकिस्तान का माइनस (-) में है।
पाकिस्तान टीम (World Cup 2019 Pakistan)
लगातार जीत हासिल कर रही पाकिस्तान की टीम में बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है। फखर जमान और इमाम-उल-हक को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की कला सीखने की जरूरत है। बाबर आजम शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने 63 की औसत से सात मैचों में 378 रन बनाए हैं।
मध्यक्रम में मोहम्मद हफीज का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कुछ अर्धशतकों के बाद हारिस सोहेल आखिरी मैच में विफल रहे और वे इस मैच में बड़ा स्कोर करना चाहेंगे। गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं।
बांग्लादेश टीम (World Cup 2019 Bangladesh)
बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2019 में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई बड़ी टीमों को हराया है जबकि कितनी टीमों को पानी पिलाया है। सौम्या सरकार का बल्ला अबतक खामोश रहा है, लेकिन उन्हें बड़ा स्कोर करने की आवश्यकता है। अनुभवी तमीम इकबाल भी अच्छे लय में नहीं दिख रहे हैं।
बांग्लादेश के लिए स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अबतक असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने बैट और बॉल दोनों से धमाल मचाया है। मुशफिकुर रहीम ने मध्यक्रम में जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। बांग्लादेश लिटन दास से एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगा।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश प्लेइंग 11 (World Cup 2019 Pakistan vs Bangladesh)
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (कप्तान & विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, लिटन दास, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS