World Cup 2019 Most Runs: वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन, रोहित शर्मा इस खिलाड़ी से एक रन आगे

World Cup 2019 Most Runs
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सबसे अधिक रन (World Cup 2019 Most Runs) बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के 9 मैचों में 81.00 की औसत और 98.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 648 रन बनाए हैं।
वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे अधिक 673 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से रोहित शर्मा सिर्फ 27 रन दूर रह गए। विश्व कप में अब तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में केवल एक रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित शर्मा ने विश्व कप के मौजूदा संस्करण में कई विश्व रिकॉर्ड तोड़े हैं। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 5 शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने। वह सचिन तेंदुलकर के बाद विश्व कप मैच में 600 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में अपने पांचवें शतक के साथ रोहित इस मुकाम तक पहुंचे।
विश्व कप के किसी एक संस्करण में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक रन
सचिन तेंदुलकर- 673 (2003)
रोहित शर्मा- 648 (2019)
सचिन तेंदुलकर - 523 (1996)
सचिन तेंदुलकर - 482 (2011)
सौरव गांगुली - 465 (2003)
राहुल द्रविड़ - 461 (1999)
वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
मैच रन
दक्षिण अफ्रीका 122
ऑस्ट्रेलिया 57
पाकिस्तान 140
अफगानिस्तान 1
वेस्टइंडीज 18
इंग्लैंड 102
बांग्लादेश 104
श्रीलंका 103
न्यूजीलैंड 1
वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन World Cup 2019 Most Runs
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 9 मैचों में 648 रन बनाकर वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। जिसमें उन्होंने 5 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। डेविड वार्नर 10 मैचों में 71.89 की औसत और 89.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 647 रन के साथ दूसरे नंबर पर है।
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं 8 मैचों में 606 रन के साथ तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 10 मैचों में 549 रन के साथ चौथे, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 8 मैचों में 548 रन के साथ 5वें और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच 10 मैचों में 507 रन के साथ वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में छठे स्थान पर है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 9 मैचों में 443 रन के साथ 9वें स्थान पर है। इसके अलावे इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 10 मैचों में 496 रन के साथ सातवें, पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम 8 मैचों में 474 रन के साथ आठवें और इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय 6 मैचों में 426 रन के साथ दसवें स्थान पर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS