World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की पूरी लिस्ट

World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की पूरी लिस्ट
X
World Cup 2019 Most Runs and Most Wickets: इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच (Afghanistan Vs Bangladesh) के बाद वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs) और सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets) लेने वाले के बारे में बताने जा रहे हैं।

World Cup 2019 Most Runs and Most Wickets

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के 31वें मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी जीवित रखी। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने विश्व कप 2019 में सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड प्रदर्शन करते हुए शानदार अर्धशतक लगाने के साथ पांच विकेट भी झटके। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs) और सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets) लेने वाले के बारे में बताने जा रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs)

अफगानिस्तान के खिलाफ एक और अर्धशतक के बाद शाकिब अल हसन ने डेविड वार्नर को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। शाकिब टूर्नामेंट के इतिहास में 1000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी भी बने।


शाकिब के 6 मैचों में 476 रन है जबकि वार्नर के 6 मैचों में 447 रन है। इसके बाद एरोन फिंच, जो रूट और केन विलियमसन का नाम शामिल हैं। इस बीच मुशफिकुर रहीम अर्धशतक लगाने के बाद रोहित शर्मा से आगे निकल कर छठे स्थान पर आ गए। रोहित शर्मा 4 मैचों में 320 रन के साथ सातवें नंबर पर है।

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर 31 मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। उनके नाम 5 मैचों में 15 विकेट हैं। टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क तीसरे नंबर पर हैं। बता दें कि टॉप 10 में अब शाकिब अल हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्ताफिजुर रहमान के रूप में तीन बांग्लादेशी गेंदबाज हैं। इन तीनों ने दस दस विकेट लिए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story