World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट

World Cup 2019
विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के ग्रुप चरण के मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान (Pakistan vs South Africa) ने इस उम्मीद की चमक बरकरार रखी कि वे अब भी सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं। हारिस सोहेल (Haris Sohail) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 308/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 49 रनों से पीछे रह गई। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका मैच के बाद वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs) और सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets) लेने वाले के बारे में बताने जा रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs)
वर्ल्ड कप 2019 में अबतक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। डेविड वार्नर और कप्तान आरोन फिंच टॉप 5 में शामिल हैं। डेविड वार्नर 6 मैचों में 89.40 की औसत से 447 रनों के साथ वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर है।
बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन 5 मैचों में 103.41 की औसत से 425 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 4 मैचों में 106.67 की औसत से 320 रनों के साथ छठे स्थान पर है। रोहित अबतक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक लगा चुके हैं।
वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets)
वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में एक बार बदलाव हुआ है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर दो विकेट लेकर अपना शीर्ष स्थान हासिल किया। उनके नाम 5 मैचों में 15 विकेट दर्ज है। साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट के साथ 7वें स्थान पर काबिज है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 6 मैचों में 15 विकेट के साथ दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्ट्रार्क के भी 6 मैचों में 15 विकेट है। हालांकि वह तीसरे स्थान पर है। टॉप 10 में भारत का कोई भी गेंदबाज शामिल नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS