वर्ल्ड कप 2019 का बाहुबली कौन? किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, कौन रहा सबसे सफल गेंदबाज

World Cup 2019 Most Runs and Most Wickets
न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर इंग्लैंड टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप (World Cup 2019 Final) का खिताब जीता। फाइनल मुकाबला रोमांच की सारी हदें पार कर गया। पहले मैच टाई हुआ फिर सुपर ओवर खेला गया और यहां भी टाई रहा।
विश्व कप जीतने के लिए 242 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 241 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया, जिसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया और सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा। आखिर में बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने में सफल रहा। आगे जानिए वर्ल्ड कप 2019 में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और कौन रहा सबसे सफल गेंदबाज।
वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs)
वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 लिस्ट में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ। केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो ने फाइनल मैच में क्रमश: 30 और 36 रन बनाकर अपने रैंक में कुछ सुधार किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 9 मैचों में 648 रन बनाकर वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे।
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 10 मैचों में 647 रन बनाकर दूसरे और बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 8 मैचों में 606 रन बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। इंग्लैंड बल्लेबाज जो रूट 10 मैचों में 549 रन बनाकर चौथे और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 9 मैचों में 548 रन बनाकर 5वें स्थान पर रहे। विराट कोहली 9 मैचों में 443 रन बनाकर नौवें स्थान पर रहे।
वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 10 मैचों में 27 विकेट लेकर वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। उन्होंने महज 10 मैचों में दो बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए। फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन 9 मैचों में 21 विकेट लेकर दूसरे और वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 11 मैचों में 20 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 9 मैचों में 18 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS