World Cup 2019: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच, जानें किसका पलड़ा है भारी

World Cup 2019 NZ vs PAK
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का 33वां मैच बुधवार यानि 26 जून को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (World Cup 2019 Pakistan vs New Zealand) के बीच खेला जाना है। न्यूजीलैंड 11 अंकों और 1.306 के नेट रनरेट (NRR) के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान पांच अंकों और -1.265 के नेट रनरेट NRR के साथ सातवें स्थान पर है।
दोनों देशों ने टूर्नामेंट में अब तक छह मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक मैच जीतने की जरुरत है जबकि पाकिस्तान को अपनी उम्मीदें जीवित रखने के लिए अपने अगले सभी मैच जीतने होगें। विश्व कप मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान हावी रहा है, दोनों टीमों के बीच अबतक आठ मुकाबले खेले जा चुके है।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान वनडे रिकॉर्ड (World Cup 2019 NZ vs PAK)
पाकिस्तान 1973 से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है और वह अब तक 922 वनडे मैच खेल चुका है, जो किसी भी देश द्वारा तीसरा सबसे अधिक है। जिसमें 481 में पाकिस्तान को जीत जबकि 413 मैचों में हार मिली है। इस दौरान आठ मैच टाई हुए हैं जबकि 20 का कोई परिणाम नहीं निकला है।
न्यूजीलैंड 1973 से एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहा है। उन्होंने अबतक 763 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 347 में न्यूजीलैंड को जीत जबकि 370 मैचों में हार मिली है। इस दौरान 6 मैच टाई हुए हैं जबकि 40 का कोई परिणाम नहीं निकला है।
दोनों टीमों के बीच 1973 से अबतक 106 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पाकिस्तान ने 54 और न्यूजीलैंड ने 48 मैच जीते हैं जबकि एक मैच टाई रहा और तीन का कोई नतीजा नहीं निकला।
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड-पाकिस्तान का रिकॉर्ड (World Cup 2019 NZ vs PAK)
पाकिस्तान ने 1975 से अब तक वर्ल्ड कप में 76 मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 42 मैच में जीत मिली है और 32 मैच में हार जबकि दो मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीँ दूसरी ओर 1975 से न्यूजीलैंड ने 84 मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 53 मैच में जीत जबकि 30 मैच में हार मिली है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में आठ मैच खेले गए हैं, जिसमें छह मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है जबकि दो मैच न्यूजीलैंड ने जीता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS