World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान को करना होगा चमत्कार

World Cup 2019 PAK vs BAN
पाकिस्तान शुक्रवार (5 जुलाई) को लॉर्ड्स में बांग्लादेश (World Cup 2019 Pakistan Vs Bangladesh) के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का अपना आखिरी मैच खेलेगा। पाकिस्तान लगभग सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई है।
बुधवार को न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की जीत का मतलब है कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश को 300 या उससे अधिक रन से हराना होगा। इतने बड़े अंतर से किसी टीम को हराना असंभव है। इंग्लैंड के खिलाफ 119 रनों की हार के बाद न्यूजीलैंड नौ मैचों में 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
न्यूजीलैंड नेट रन-रेट के मामले में आगे है, पाकिस्तान के -0.792 की तुलना में उनका रन रेट +0.175 है। वर्तमान में आठ मैचों में नौ अंकों के साथ पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान के सामने 350 रन बनाने पर 311 और 400 रन बनाने के बाद 316 रनों से बांग्लादेश को हराने की चुनौती है।
अगर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करता है तो पाकिस्तान की संभावना वैसे ही खत्म हो जाएगी। बांग्लादेश की नजरें अपने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर होगी, जो टूर्नामेंट में 542 रन और सात मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। शाकिब के सामने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की चुनौती होगी। आमिर सात मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, हारिस सोहेल, हसन अली, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS