World Cup 2019 Points Table: एक क्लिक में जानिए वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल का हाल

World Cup 2019 Points Table: एक क्लिक में जानिए वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल का हाल
X
World Cup 2019 Points Table: न्यूजीलैंड पर एक आरामदायक जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल (World Cup 2019 Points Table) में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपना स्थान भी पक्का कर लिया।

World Cup 2019 Points Table

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने बुधवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। न्यूजीलैंड पर एक आरामदायक जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल (World Cup 2019 Points Table) में तीसरे स्थान पर पहुंच गया।


इंग्लैंड के 9 मैचों में 6 जीत और तीन हार के बाद 12 अंक है। ऑस्ट्रेलिया अभी भी पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। ऑस्ट्रेलिया के 8 मैचों में 7 जीत और एक हार के बाद 14 अंक है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है। भारत के 8 मैचों में 6 जीत और एक हार के बाद 13 अंक है।


न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है और उनका भी लगभग सेमीफाइनल में स्थान पक्का है। न्यूजीलैंड के 9 मैचों में 5 जीत और तीन हार के बाद 11 अंक है। 1992 की चैंपियन पाकिस्तान आठ मैचों में नौ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। उनका अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है। हालांकि इस मैच को जीतने पर भी पाकिस्तान सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो जाएगी।

बाकी टीम श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान पहले ही सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है। इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ही एक ऐसी टीम है, जो अबतक एक भी मैच नहीं जीती है। अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानि दसवें स्थान पर है।


वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल से जुड़ी अहम जानकरी (World Cup 2019 Points Table)

लीग चरण में कुल 45 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक 10 टीम एक दूसरे से एक मैच खेलेगी। प्रत्येक टीम को एक मैच जीतने के लिए दो अंक मिलेंगे लेकिन हारने वाले टीम के लिए कोई अंक नहीं हैं। यदि कोई मुकाबला टाई हो जाता है या बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलता है। यदि टीमों की समान संख्या में जीत है, तो उन्हें उसके नेट रन रेट (NRR) के आधार पर अंक तालिका में स्थान दिया जाता है। बता दें कि चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story