World Cup 2019 Ranking: वर्ल्ड कप 2019 रैंकिंग, यहां तो भारत ही रहा बादशाह

World Cup 2019 Ranking: वर्ल्ड कप 2019 रैंकिंग, यहां तो भारत ही रहा बादशाह
X
World Cup 2019 Ranking: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में फाइनल को छोड़कर 47 मैच खेले चुके हैं। अगर वर्ल्ड कप 2019 रैंकिंग (World Cup 2019 Ranking) की बात करें तो भारतीय टीम 15 अंकों के साथ वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल (World Cup 2019 Points Table) में टॉप पर रही।

World Cup 2019 Ranking

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में फाइनल को छोड़कर 47 मैच खेले चुके हैं। अगर वर्ल्ड कप 2019 रैंकिंग (World Cup 2019 Ranking) की बात करें तो भारतीय टीम 15 अंकों के साथ वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल (World Cup 2019 Points Table) में टॉप पर रही। हालांकि टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।


वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के लीग स्टेज में सभी दस टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ नौ मैच खेले। लीग स्टेज के अंत में विश्व कप अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। आगे जानिए वर्ल्ड कप 2019 पॉइंट्स टेबल यानि वर्ल्ड कप 2019 रैंकिंग (World Cup 2019 Ranking) का हाल।

वर्ल्ड कप 2019 रैंकिंग (World Cup 2019 Ranking)

भारत 9 मैचों में 15 अंकों के साथ लीग स्टेज के अंत में विश्व कप अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। अपने कुल 9 विश्व कप मैचों में से भारत ने 7 मैचों में जीत हासिल की। भारत लीग स्टेज में केवल एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ हारा जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ। ऑस्ट्रेलिया 9 मैचों में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान रहा।


इंग्लैंड 9 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर जबकि न्यूजीलैंड 9 मैचों में 11 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रहा। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। चौंकाने वाले प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान 11 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रहा। दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 7 अंकों के साथ 7वें स्थान पर रहा जबकि अफगानिस्तान अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रहा।

वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन (World Cup 2019 Most Runs)

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 9 मैचों में 648 रन बनाकर वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। डेविड वार्नर 10 मैचों में 71.89 की औसत और 89.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 647 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं 8 मैचों में 606 रन के साथ तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 10 मैचों में 549 रन के साथ चौथे, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 8 मैचों में 548 रन के साथ 5वें स्थान पर है।


वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट (World Cup 2019 Most Wickets)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने विश्व कप 2019 में 27 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। स्टार्क के बाद बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान हैं जिन्होंने 20 विकेट लिए जबकि इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर 19 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 18 विकेट के साथ चौथे नंबर पर है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story