World Cup 2019 : धोनी के सवाल पर कोच रवि शास्त्री का बयान

World Cup 2019 : धोनी के सवाल पर कोच रवि शास्त्री का बयान
X
World Cup 2019 वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Final) में भारत की हार के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल से बाहर होना दुखद और निराशाजनक था।

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Final) में भारत की हार के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल से बाहर होना दुखद और निराशाजनक था लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि विराट कोहली एंड कंपनी सही रास्ते पर है।

रवि शास्त्री ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बुधवार को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात की और टीम को बताया कि उन्होंने विश्व कप 2019 में जिस तरह से खेला है, वह सराहनीय है।


द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत के खिलाड़ी पिछले 2 वर्षों में जो कुछ भी हासिल किया है उस पर गर्व महसूस करें और 30 मिनट का खेल उनकी उपलब्धियों को कम नहीं कर सकता है।

सेमीफाइनल में एमएस धोनी के नंबर सात पर आने के सवाल पर कोच रवि शास्त्री ने कहा कि यह टीम का फैसला था। आप चाहते थे कि धोनी बल्लेबाजी करने पहले आए और आउट हो। हमें बाद में अनुभव की जरूरत थी और वह बेहतरीन फिनिशर हैं।

सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से मिली हार

बता दें कि भारत वनडे की नंबर दो टीम और वर्ल्ड कप की फेवरेट टीम के रूप में विश्व कप 2019 की शुरुआत की थी। लीग स्टेज को टीम इंडिया ने टॉप पर रहते हुए खत्म किया था। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत 240 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा।

एक समय तो भारत के 3 विकेट महज 5 रनों पर गिर गए थे। एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रयास करते हुए 7वें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। हालांकि वह भारत को 18 रनों की हार से नहीं बचा सके।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story