World Cup 2019 Schedule: इस दिन होगा भारत-पाक का महामुकाबला, जानिए वर्ल्ड कप 2019 का पूरा शेड्यूल

World Cup 2019 Schedule
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक खेला जाएगा।
भारत विश्व कप 2019 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में करेगा। टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा जहां सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। यानी सेमीफाइनल और फाइनल से पहले कुल 45 मैच खेले जाएंगे जिसमें से हर टीम 9 मैच खेलेगी। जो चार टीमें शीर्ष पर रहेंगी वे सेमीफाइनल की तरफ बढ़ेंगी। अंक तालिका इस टूर्नामेंट में बड़ा आकर्षण रहने वाली है। आगे पढ़िए विश्व कप 2019 का पूरा शेड्यूल।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पूरा कार्यक्रम
दिनांक देश स्थान समय
30 मई इंग्लैंड/साउथ अफ्रीका लंदन, 3 बजे
31 मई पाकिस्तान/वेस्टइंडीज नॉटिंघम, 3 बजे
1 जून न्यूजीलैंड/श्रीलंका कार्डिफ, 3 बजे
1 जून अफगानिस्तान/ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्टल, 6 बजे
2 जून बांग्लादेश/साउथ अफ्रीका लंदन, 3 बजे
3 जून इंग्लैंड/पाकिस्तान नॉटिंघम, 3 बजे
4 जून अफगानिस्तान/श्रीलंका कार्डिफ, 3 बजे
5 जून भारत/साउथ अफ्रीका साउथैम्पटन, 3 बजे
5 जून बांग्लादेश/न्यूजीलैंड लंदन, 6 बजे
6 जून ऑस्ट्रेलिया/वेस्टइंडीज नॉटिंघम, 3 बजे
7 जून पाकिस्तान/श्रीलंका ब्रिस्टल, 3 बजे
8 जून इंग्लैंड/बांग्लादेश कार्डिफ, 3 बजे
8 जून अफगानिस्तान/न्यूजीलैंड टॉन्टन, 6 बजे
9 जून भारत/ऑस्ट्रेलिया लंदन, 3 बजे
10 जून वेस्टइंडीज/साउथ अफ्रीका साउथैम्पटन , 3 बजे
11 जून बांग्लादेश/श्रीलंका ब्रिस्टल , 3 बजे
12 जून ऑस्ट्रेलिया/पाकिस्तान टॉन्टन , 3 बजे
13 जून भारत/न्यूजीलैंड नॉटिंघम , 3 बजे
14 जून इंग्लैंड/वेस्टइंडीज साउथैम्पटन , 3 बजे
15 जून ऑस्ट्रेलिया/श्रीलंका लंदन , 3 बजे
15 जून अफगानिस्तान/साउथ अफ्रीका कार्डिफ , 6 बजे
16 जून भारत/पाकिस्तान मैनचेस्टर , 3 बजे
17 जून बांग्लादेश/वेस्टइंडीज टॉन्टन , 3 बजे
18 जून अफगानिस्तान/इंग्लैंड मैनचेस्टर, 3 बजे
19 जून न्यूजीलैंड/साउथ अफ्रीका बर्मिंघम , 3 बजे
20 जून ऑस्ट्रेलिया/बांग्लादेश नॉटिंघम , 3 बजे
21 जून इंग्लैंड/श्रीलंका लीड्स , 3 बजे
22 जून भारत/अफगानिस्तान साउथैम्प्टन , 3 बजे
22 जून न्यूजीलैंड/वेस्टइंडीज मैनचेस्टर , 6 बजे
23 जून पाकिस्तान/साउथ अफ्रीका लंदन , 3 बजे
24 जून अफगानिस्तान/बांग्लादेश साउथैम्प्टन , 3 बजे
25 जून इंग्लैंड/ऑस्ट्रेलिया लंदन , 3 बजे
26 जून न्यूजीलैंड/पाकिस्तान बर्मिंघम , 3 बजे
27 जून भारत/वेस्टइंडीज मैनचेस्टर , 3 बजे
28 जून साउथ अफ्रीका/श्रीलंका चेस्टर ले स्ट्रीट , 3 बजे
29 जून अफगानिस्तान/पाकिस्तान लीड्स , 3 बजे
29 जून ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड लंदन , 6 बजे
30 जून भारत/इंग्लैंड बर्मिंघम , 3 बजे
1 जुलाई श्रीलंका/वेस्टइंडीज चेस्टर ले स्ट्रीट , 3 बजे
2 जुलाई भारत/बांग्लादेश बर्मिंघम , 3 बजे
3 जुलाई इंग्लैंड/न्यूजीलैंड चेस्टर ले स्ट्रीट , 3 बजे
4 जुलाई अफगानिस्तान/वेस्टइंडीज लीड्स , 3 बजे
5 जुलाई पाकिस्तान/बांग्लादेश लंदन , 6 बजे
6 जुलाई भारत/श्रीलंका लीड्स , 3 बजे
6 जुलाई ऑस्ट्रेलिया/साउथ अफ्रीका मैनचेस्टर , 6 बजे
9 जुलाई पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर , 3 बजे
11 जुलाई दूसरा सेमीफाइनल बर्मिंघम , 3 बजे
14 जुलाई फाइनल लंदन (लॉर्ड्स), 3 बजे
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS