World Cup 2019 Semi Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शमी को ना देख फैन्स को हुई हैरानी, बोले- यह आत्महत्या के बराबर

World Cup 2019 Semi Final India vs New Zealand
न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Final) में कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। भारत के प्लेइंग XI से मोहम्मद शमी का बाहर होना कई क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों हैरान कर गया।
सोशल मीडिया पर फैन्स ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए गए और उनकी जमकर आलोचना की। बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है। शमी ने अब तक खेले गए चार मैचों में 14 विकेट लिए हैं।
The teams for the all important semi-final between India & New Zealand 😎😎 #TeamIndia #INDvNZ #CWC19 pic.twitter.com/SlXcC8VSJz
— BCCI (@BCCI) 9 जुलाई 2019
शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है। जो पिछले 6 मैचों में महज 7 विकेट ले सके हैं। शमी 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ भारत के आखिरी लीग मैच में भी नहीं खेले थे। इस मैच में भी उन्हें बाहर बैठाया गया था।
मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर एक यूजर ने लिखा कि शमी का खेलना बनता था यार सेमीफ़ाइनल में, 4 मैचों में 14 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को बेंच पर बैठना कहां तक उचित है? वहीँ यूजर ने तो यहां तक कह दिया- मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना आत्महत्या के बराबर है।
मोहम्मद शमी के प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने पर फैन्स की प्रतिक्रिया
Virat Kohli has picked a team, if India lose this match, will have a lot to answer. Dropping Shami in red hot form can be suicidal. He goes for runs in death overs but picks up wickets with new balls. #CWC19 #INDvNZ
— Mayank (@kmayank9) 9 जुलाई 2019
Mohd Shami right now#INDvNZ #CWC19 pic.twitter.com/nJuV2ck2FW
— Right Arm Over (@RightArmOver_) 9 जुलाई 2019
शमी का खेलना बनता था यार सेमीफ़ाइनल में 4 मैचं में 14 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ Mohammad Shami को बेंच पर बैठना कहां तक उचित है?
— Syed Asifimam Kakvi (@AsifimamKavi) 9 जुलाई 2019
Like @SGanguly99, I admit I am surprised by the dropping of Shami. He takes wickets upfront and if you do, the death overs aren't as critical. India batting very deep with Jadeja at 8 but it is a big call to leave out Kuldeep against a team he has done well.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) 9 जुलाई 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS