World Cup 2019 Semi Final: वर्ल्ड से बाहर होने के बाद विराट कोहली ने लिखा इमोशनल पोस्ट

World Cup 2019 Semi Final: वर्ल्ड से बाहर होने के बाद विराट कोहली ने लिखा इमोशनल पोस्ट
X
न्यूजीलैंड ने बुधवार (10 जुलाई) को सेमीफाइनल मुकाबले (World Cup 2019 Semi Final) में भारत को हराकर विराट कोहली (Virat Kohli) के विश्व कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया। दिल तोड़ने वाली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट (Virat Kohli Emotional Post) लिखा है।

World Cup 2019 Semi Final Virat Kohli Emotional Post

न्यूजीलैंड ने बुधवार (10 जुलाई) को सेमीफाइनल मुकाबले (World Cup 2019 Semi Final) में भारत को हराकर विराट कोहली (Virat Kohli) के विश्व कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया। पिछले वर्ल्ड कप के उपविजेता न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

इस हार से पूरा देश सदमे में है। इसी बीच कप्तान विराट कोहली ने प्रशंसकों को पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट (Virat Kohli Emotional Post) लिखा है। साथ ही उन्होंने हार पर भी निराशा भी व्यक्त की है।



मैच के बाद कप्तान कोहली ने इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा कि सबसे पहले मैं अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो टीम का समर्थन करने के लिए भारी संख्या में आए। आपने हम सभी के लिए एक यादगार टूर्नमेंट बना दिया और हमने निश्चित रूप से आपके प्यार को महसूस किया। हम सभी निराश हैं और आपकी ही जैसी भावनाओं को शेयर करते हैं। हमारे पास जो कुछ भी था हमने दिया। जय हिंद।

ऐसा रहा मैच का हाल

बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रनों पर समेट दिया। हालांकि बल्ले के साथ यह भारत का दिन नहीं था। मैट हेनरी ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट किया जबकि ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को आउट कर भारत का स्कोर 5 रन पर 3 विकेट कर दिया। एक समय भारत के 6 विकेट महज 92 रनों पर गिर गए थे। इसके बाद एमएस धोनी (50) और रविन्द्र जडेजा (77) के शानदार पारियों की बदौलत भारत 221 रनों तक ही पहुंच सका और उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story