World Cup 2019 Semi Finals: वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल की दौड़ हुई दिलचस्प, इंग्लैंड पर मंडराया खतरा

World Cup 2019 Semi Finals: वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल की दौड़ हुई दिलचस्प, इंग्लैंड पर मंडराया खतरा
X
World Cup 2019 Semi Finals: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) वास्तव में दिलचस्प हो गया है। मेजबान इंग्लैंड सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Finals) में पहुंचने वाली सबसे पसंदीदा टीमों में से एक थी, लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका से करारी शिकस्त के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। आगे जानिए सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित।

World Cup 2019 Semi Finals

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) वास्तव में दिलचस्प हो गया है। मेजबान इंग्लैंड सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Finals) में पहुंचने वाली सबसे पसंदीदा टीमों में से एक थी, लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका से करारी शिकस्त के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। इंग्लैंड के इस समय 6 मैचों में 8 अंक हैं और उनका अगला तीन मैच मजबूत टीमों से है।

इंग्लैंड 25 जून को ऑस्ट्रेलिया, 30 जून को भारत और 3 जुलाई को न्यूजीलैंड से खेलेगा। इसके अलावा सोमवार को अफगानिस्तान पर बांग्लादेश की आरामदायक जीत ने भी सेमीफाइनल की होड़ को दिलचस्प बना दिया है। बांग्लादेश और श्रीलंका की उम्मीदें भी अभी जिंदा है।

सेमीफाइनल में इन तीन टीमों का जगह पक्का

भारत और न्यूजीलैंड 2019 विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है और ये दोनों टीमें आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के 6 मैचों में 10 अंक हैं, और उनका जगह भी लगभग पक्का है। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकता है।

इंग्लैंड का सामना अभी 3 कठिन टीमों से होगा, जबकि पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से होगा। बेशक पाकिस्तान को सभी 3 जीतने होंगे जबकि इंग्लैंड को बाकी के 2 मैच हारने होंगे।


वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल का गणित और टीमों के बाकी मैच

न्यूजीलैंड (6 मैच, 11 अंक): अगला मैच- बनाम पाक (26 जून), बनाम ऑस्ट्रेलिया (29 जून), बनाम इंग्लैंड (3 जुलाई)

ऑस्ट्रेलिया (6 मैच, 10 अंक): अगला मैच- बनाम इंग्लैंड (25 जून), बनाम न्यूजीलैंड (29 जून), बनाम साउथ अफ्रीका (6 जुलाई)

भारत (5 मैच, 9 अंक): बनाम वेस्टइंडीज (27 जून), बनाम इंग्लैंड (30 जून), बनाम बांग्लादेश (2 जुलाई), बनाम श्रीलंका (6 जुलाई)

इंग्लैंड (6 मैच, 8 अंक) : बनाम ऑस्ट्रेलिया (25 जून), बनाम भारत (30 जून), बनाम न्यूजीलैंड (3 जुलाई)

इन टीमों के पास भी मौका

बांग्लादेश (7 अंक) अगर भारत, पाक को हराते हैं तो 11 अंक

श्रीलंका (6 अंक) अगर साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और भारत को हराते हैं तो 12 अंक

पाकिस्तान (5 अंक) - अगर न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराते हैं तो 11 अंक

वेस्टइंडीज (3 अंक) अगर भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान को हराते हैं तो 9 अंक

दक्षिण अफ्रीका (3 अंक) - सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

अफगानिस्तान (0 अंक) - सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story