इस भारतीय खिलाड़ी के नाम दर्ज हैं विश्व कप के 10 बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल खत्म होने के बाद क्रिकेटप्रेमियों को विश्व कप का बेसब्री से इंतजार है। क्रिकेट विश्लेषकों की बात माने तो इस बार विश्वकप में खूब रिकॉर्ड बनेंगे। बात क्रिकेट इतिहास की करें तो कई खिलाड़ियों के नाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड है पर भारत के एक खिलाड़ी के पास 1-2 नहीं पूरे 10 रिकॉर्ड हैं।
वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने तो क्रिकेट में बहुत कीर्तिमान स्थापित किया। विश्वकप में भी उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया...आज जानते हैं उनके 10 रिकार्ड.....
1- सबसे अधिक रन
सचिन तेंदुलकर दुनियां में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यही रिकॉर्ड विश्वकप में भी कायम रखा और दो हजार से ज्यादा रन बनाए। 45 मैचों की 44 पारियों में 56 की औसत से 2278 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 46 मैचों में 1743 रन बनाए हैं।
2- टूर्नामेंट में 450 रन से ज्यादा रन
क्रिकेट के भगवान ने तीन विश्वकप में 450 से ज्यादा रन बनाए, 1996 में उन्होने 523 रन बनाए, 2003 के विश्वकप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले सचिन ने 673 रन बनाए। अपने आखिरी विश्वकप 2011 में उन्होंने 482 रन बनाए।
3- छह विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड
1989 में क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 1992 से लेकर 2011 के बीच आयोजित होने वाले सारे विश्वकप में भारत की तरफ से खेला। सचिन के अलावा पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने भी 1775 से लेकर 1996 के बीच सभी 6 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे।
4- सबसे ज्यादा शतक
मास्टर ब्लास्टर के नाम विश्वकप में कुल 6 शतक हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग और श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम विश्वकप में 5-5 शतक दर्ज हैं। सचिन की तरह ये दोनों खिलाड़ी भी सन्यास ले चुके हैं।
5- सबसे अधिक अर्धशतक
सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम दर्ज है। भारत के सलामी बल्लेबाज ने कुल 15 अर्धशतक लगाया है। उनके इस रिकॉर्ड के आसपास अभी कोई नहीं है। दूसरे नंबर पर जैक कैलिस हैं जिन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं।
6- एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 2003 के विश्वकप में सबसे ज्यादा रन ठोके। उन्होंने कुल 11 मैचो में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर विश्वकप अपने नाम किया था।
7- मैन ऑफ दी मैच
विश्वकप मैचों में शानदार पारियां खेलने के कारण ही सचिन को कुल 9 बार मैन ऑफ द मैच का का अवार्ड मिला। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं जिन्हें 6 बार इस पुरस्कार से नवाजा गया है।
8- सबसे अधिक पारी
सचिन तेंदुलकर विश्वकप में भारत की तरफ से 44 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे। ये भी एक रिकॉर्ड है। रिकी पोटिंग ने कुल 42 पारियां खेली हैं।
9- सबसे ज्यादा चौका
छोटे कद के इस खिलाड़ी ने मैदान के चारों तरफ जमकर शॉट लगाए, विश्वकप के मैचो में सचिन ने कुल 241 चौके जड़े। एक खास बात यह भी है कि अभी तक कोई दूसरा खिलाड़ी 150 चौके तक भी नहीं पहुंच पाया है।
10- तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्राविड़ ने 1999 के विश्वकप में कीनिया के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 237 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। अभी तक किसी जोड़ी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी नहीं पायी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS