World Cup 2019: 87 वर्षीय फैन चारुलता से विराट कोहली ने किया ये वादा

World Cup 2019
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत और बांग्लादेश का मैच देखने आई 87 वर्षीय फैन चारुलता पटेल (Charulata Patel) इन दिनों सुर्खियों में है। इस उम्र में भी क्रिकेट के प्रति उनके लगाव को देखकर लोग उनकी तारीफ करते थकते नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों ही मैच के बाद चारुलता से मिले और 87 वर्षीय फैन से आशीर्वाद भी लिया। चारुलता से विराट और रोहित के मिलने की तस्वीरें खूब वायरल हुई। कप्तान कोहली ने तो सुपरफैन चारुलता से टीम इंडिया के शेष सभी मैचों को देखने आने को कहा और उसके लिए टिकट के इंतजाम का भी वादा किया।
Also would like to thank all our fans for all the love & support & especially Charulata Patel ji. She's 87 and probably one of the most passionate & dedicated fans I've ever seen. Age is just a number, passion takes you leaps & bounds. With her blessings, on to the next one. 🙏🏼😇 pic.twitter.com/XHII8zw1F2
— Virat Kohli (@imVkohli) 2 July 2019
87 वर्षीय फैन चारुलता की पोती ने कहा
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए चारुलता की पोती ने पुष्टि की कि कोहली ने अपनी हमसे बात की और भारत के आगामी मैचों के लिए टिकटों की व्यवस्था का भी वादा किया जिसमें श्रीलंका का मुकाबला, दोनों सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं।
चारुलता की पोती अंजलि ने मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि कल जब उसने (चारुलता) उसे (विराट कोहली) गले लगाया, तो उसने (विराट कोहली) कहा कि कृपया हमारे सभी मैच देखने आओ। लेकिन उसने (चारुलता) जवाब दिया कि बेटा मेरे पास टिकट नहीं है। उसने (विराट कोहली) कहा चिंता मत करो, मैं टिकट की व्यवस्था करूंगा, और उसने अपनी बात रखी।
MUST WATCH: What happened when 87-year old Mrs. Charulata Patel met @ImRo45 & @imVkohli? 😊😍🙏🙌 - by @RajalArora
— BCCI (@BCCI) 3 July 2019
Find out here https://t.co/LErOOjsfs1 pic.twitter.com/Ka0zMxosso
87 वर्षीय फैन चारुलता ने कहा
चारुलता ने भी मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि वे (टीम इंडिया) बहुत अच्छा खेल रहे हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूं कि वे जीतते रहें। मैं पिछले 20 वर्षों से क्रिकेट देख रहा हूं। मैं पहली बार पिछले साल ओवल में लाइव मैच देखा था, इसलिए यह सिर्फ दूसरी बार है। बता दें कि पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में जबकि दूसरा सेमीफाइनल 11 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में होगा। फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS