World Cup 2023: अफगानिस्तान से आठ विकेट से हारा पाकिस्तान, सेमीफाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल!

World Cup 2023: अफगानिस्तान ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 मैच में सोमवार को पाकिस्तान (PAK vs AFG) को हरा दिया है। अफगानिस्तान टीम ने हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान पर आठ विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
दरअसल, अफगानिस्तान इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ सात एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच हार चुका था। यह आठ मैचों में पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की पहली वनडे जीत है। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीता था। आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए यह जीत अफगानिस्तान की दूसरी जीत थी। अब टीम के पास चार अंक हैं और वे मिड-टेबल रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं।
अफगानिस्तान टीम को जीत के लिए चाहिए थे 283 रन
सोमवार को हुए मुकाबले में अफगानिस्तान को पाक पर जीत के लिए 283 रनों की जरूरत थी। अफगानिस्तान टीम की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों ने 130 रन की मजबूत साझेदारी खेली। गुरबाज ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं इब्राहिम जदरान ने 87 रन बनाए। इसके अलावा रहमत शाह 77 रन बनाकर नाबाद रहे।इसके बाद मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। आखिरकार अफगानिस्तान ने आठ विकेट से मैच जीत लिया।
पाक का सेमीफाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को अब लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना अब मुश्किल हो गया है। पाक का अगला मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा। जो 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह पाक का विश्व कप के लिए 5वां मैच होगा।
ये भी पढ़ें- कप्तान बिशन सिंह नेगी का निधन
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS