World Cup 2023: फिर से वापसी करेंगे बेन स्टोक्स, संकट मे आईपीएल का अगला सत्र

World Cup 2023: फिर से वापसी करेंगे बेन स्टोक्स, संकट मे आईपीएल का अगला सत्र
X
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) संन्यास से वापस आकर भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप (World Cup) खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Ben Stokes World Cup 2023: इस वर्ष भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले इंग्लैंड के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड के वर्तमान टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (World Cup) में खेलने को लेकर संन्यास (Ben Stokes Retirement) से पुनः वापसी करने वाले हैं। इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड स्टोक्स से वनडे फॉर्मेट में फिर से वापसी के लिए प्रस्ताव रखा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस पर बड़ा खुलासा हो सकता है। इसको लेकर बेन स्टोक्स के फैंस सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

दाव पर आईपीएल

बेन स्टोक्स के वनडे फॉर्मेट में वापसी को लेकर आ रही जानकारी पर बताया जा रहा है कि यदि स्टोक्स वर्ल्ड कप में वापसी करते हैं तो आगामी आईपीएल सत्र में नजर नहीं आएंगे। हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड या बेन स्टोक्स द्वारा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि यदि स्टोक्स आईपीएल में मई के अंत तक दो महीने भी खेलेंगे तो इसके लिए उनको भारत में करीब 5 महीने बिताने होंगे, जो उनके लिए संभव नहीं दिख रहा है। स्टोक्स के घुटने की सर्जरी होने की उम्मीद है। इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी आईपीएल में स्टोक्स सत्र से दूर रह सकते हैं।

स्टोक्स का वनडे करियर

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाडी स्टोक्स के वनडे आंकड़ों की बात करें तो इन्होंने 105 मैच में 38.98 की औसत और 95.08 की स्ट्राइक रेट से 2924 रन बनाए हैं। वहीं स्टोक्स ने अपने वनडे करियर में 74 विकेट हासिल किए हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स मौजूदा समय में बल्ले और गेंद दोनों के साथ योगदान देने वाले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसे हर कप्तान अपनी टीम में रखना चाहेगा।

Also Read: World Cup New Schedule: भारत-पाक समेत 9 मैचों की तारीख बदली, नया शेड्यूल हुआ जारी

Tags

Next Story