India vs Pakistan: बाबर की ब्रिगेड नहीं रोक पाई रोहित की सेना के कदम, भारत 8-0 से अजेय, पाक 7 विकेट से हारा

India vs Pakistan: वो घड़ी आ गई है, जिसका क्रिकेट के फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। भारत और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर दो बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच शुरू हुआ। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच में जीत दर्ज की है। वहीं, सात साल बाद भारत की जमीन पर पाकिस्तानी टीम ने भी दोनों मैच में जीत हासिल की है। भारत अभी तक विश्व कप में पाकिस्तान को 7-0 से पराजित कर अजेय था। वहीं, बाबर की टीम इस विजयी रथ को रोकने में असफल रही। भारत ने आज का मुकाबला भी बड़ी आसानी जीत लिया है। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया है। यहां पढ़ें भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी तमाम अपडेट्स...
भारत ने 7 विकेट से जीता मैच
भारत के पाकिस्तान को करारी मात देते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। भारत आज के मुकाबले को मिलाकर अभी तक विश्व कप में पाकिस्तान को 8-0 से पराजित कर अजेय है।
रोहित शर्मा आउट
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शतक से चूक गए। रोहित शर्मा को 86 पर शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा है।
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत ने तेजी रन बना रहा है। भारत ने 16 ओवर में 116 रन बना लिए हैं।
भारत का दूसरा विकेट गिरा
भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है। विराट कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन पहुंच गए हैं। विराट कोहली का विकेट हसन अली ने लिया है।
पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई
रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। भारत का स्कोर 70 के पार हो गया है। वहीं, रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
भारत को पहला झटका
भारत को पहला झटका लगा है। शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं। शाहीन अफरीदी को पहली सफलता मिली है।
भारत ने चौके साथ किया पारी का आगाज
कप्तान रोहित शर्मा ने चौके के साथ भारतीय टीम की पारी का आगाज किया है।
191 रन पर पाकिस्तान ढेर
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 191 पर ही ढेर कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान के 36 रनों के भीतर ही आठ विकेट चटकाए हैं।
पाकिस्तान के हालात खस्ता
पाकिस्तान के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते जा रहे हैं। पाकिस्तान के 200 रन बनाने के भी लाले पड़ गए हैं। टीम ने 187 रन पर ही अपनी नौ विकेट गंवा दी हैं।
पाकिस्तान गिरे सात विकेट
पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत के बाद एक भी हालात खस्ता हो गए हैं। पाकिस्तान ने 16 रनों के भीतर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। जसप्रीत बुमराह ने शादाब खान को बोल्ड आउट किया है।
अर्धशतक से चुके रिजवान
पाकिस्तान की टीम को छठा झटका लगा है। बुमराह ने रिजवान को 49 पर पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान का स्कोर 35 ओवर में 170 रन है।
पाकिस्तान को लगा पांचवां झटका
पाकिस्तान को 33वें ओवर में दो झटके लगे हैं। कुलदीप यादव ने सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद को पवेलियन भेजा।
पाकिस्तान का स्कोर 150 के पार
29 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 150 रन हो गया है। वहीं, बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 57 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। वहीं रिजवान 43 रनों की पारी खेल रहे हैं। दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वहीं, कप्तान बाबर आजम आउट हो चुके हैं।
सिराज के ओवर में लगे दो चौके
28वां ओवर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने किया। इस ओवर में पहले एक चौका बाबर आजम ने जड़ा और फिर एक चौका रिजवान ने भी मारा। इस तरह से सिराज के ओवर में कुल 13 रन आए हैं। 28 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन पहुंच चुका है।
कुलदीप यादव ने 27वें ओवर में दिए दो रन
27वां ओवर कुलदीप यादव ने डाला है। इस ओवर से पाकिस्तानी खिलाड़ी दो ही रन निकाल पाए। बाबर आजम 49 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 37 और रिजवान 51 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 37 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के लिए स्पिनर्स के सामने रन बनाना काफी कठिन लग रहा है।
जडेजा ने अपने इस ओवर में दिए चार रन
26वें ओवर में सिर्फ चार रन आए हैं। जडेजा के इस ओवर में एक डबल और दो सिंगल ही रन आए। 26 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 129 रन पहुंच चुका है। बाबर और रिजवान के बीच 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
25 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम का स्कोर 125 रन
पाकिस्तान टीम की पारी की हाफ स्टेज पूरी हो चुकी है। यानी कि 25 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 125 रन हो गया है। बाबर आजम 35 और मोहम्मद रिजवान 33 पर अच्छी पारी खेल रहे हैं।
बाबर और रिजवान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन हो चुका है। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है। बाबर 34 और रिजवान 32 रन पर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान का स्कोर 120 रन
23 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 120 रन तक पहुंच गया है। बाबर आजम 33 और मोहम्मद रिजवान 30 रनों की पारी खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।
जडेजा के ओवर में रिजवान ने जड़े दो चौके
22वां ओवर रवींद्र जडेजा ने फेंका है। इस ओवर में रिजवान ने दो चौके जड़ दिए हैं। 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन हो गया है। बाबर 32 और रिजवान 25 पर पहुंच गए हैं।
पाक का स्कोर 21 ओवर के बाद 105 रन
21 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन हो गया है। बाबर आजम 31 और मोहम्मद रिजवान 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार
19 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और पाकिस्तानी टीम ने 100 का आंकड़ा छू लिया है। इस ओवर में कप्तान बाबर आजम ने एक शानदार कवर ड्राइव लगाया है। शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंके गए इस ओवर में 6 रन आए हैं। 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 102 पहुंच चुका है।
पाकिस्तान का स्कोर 96
18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 96 रन हो गया है। रवींद्र जडेजा के इस ओवर में रिजवान ने एक चौका लगाया है। बाबर आज़म 25 और मोहम्मद रिजवान 14 रनों की पारी खेल रहे है।
शार्दुल ठाकुर ने पहले ओवर में 6 रन दिए
17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 90 रन हो गया है। शार्दुल ठाकुर के इस ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम ने चौका जड़ दिया। वह अब 24 पर आ गए हैं। वहीं रिजवान 9 पर हैं।
पाकिस्तान का स्कोर 84 रन
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम और बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान क्रीज पर टीके हुए हैं। पाकिस्तान का स्कोर 16 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन हो गया है। बाबर आजम 19 और मोहम्मद रिजवान 9 पर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 11 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
हार्दिक के ओवर में आया चौका
15वें ओवर में सिर्फ चार रन आए हैं। हार्दिक पांड्या ने रिजवान को पहले पांच गेंद डॉट फेंकी। हालांकि, आखिरी गेंद पर रिजवान ने चौका लगा दिया। साथ ही, अब 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन है।
रवींद्र जडेजा ने फेंका ओवर
15वें ओवर में भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा पाकिस्तानी टीम को सिर्फ एक रन ही दिया है। इस ओवर में मोहम्मद रिजवान को आउट भी दे दिया गया था। हालांकि, डीआरएस की मदद से वह मैदान में डटे हुए हैं। 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन है। बाबर आजम 16 और रिजवान दो रन पर खेल रहे हैं।
13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 74 रन
इमाम और शफीक के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी कुछ लड़खड़ा गई है। पाक 13 ओवर के बाद 74 रन पर है। साथ ही, टीम को दो विकेट का नुकसान हुआ है। बाबर आज़म 16 और मोहम्मद रिजवान एक पर पारी संभाल रहे हैं।
हार्दिक पांड्या ने भारत को दिलाई दूसरा सफलता
13वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 73 रन हो गए हैं। साथ ही, पाकिस्तान ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। इमाम उल हक 38 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इस दौरान इमाम ने 6 चौके लगाए। हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
कुलदीप यादव ने दिए 8 रन
भारत की तरफ से 12वां ओवर कुलदीप यादव ने किया। इस ओवर में इमाम उल हक ने एक चौका जड़ा। कुलदीप के एक ओवर में कुल 8 रन आए। 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 68 रन हो गया है।
हार्दिक के ओवर में लगे दो चौके
11वां ओवर हार्दिक पांड्या ने फेंका है। इस ओवर में दो चौके समेत कुल 11 रन आए है। पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म ने हार्दिक पांड्या के ओवर में दो चौके लगाए हैं। वह काफी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। बाबर अब 10 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 14 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। वहीं, इमाम 25 पर खेल रहे हैं।
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 49
अभी तक 10 ओवर का खेल हो चुका है। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 49 रन हो गया है और एक झटका भी लगा है। इमाम उल हक 29 गेंदों में 23 और बाबर आजम 7 गेंद में 5 रन पर खेल रहे हैं। वहीं, इससे पहले अब्दुल्लाह शफीक 24 गेंदों में 20 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
पाक के 9 ओवरों में 48 रन
पाकिस्तान ने 9 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए हैं। तेज बल्लेबाज इमाम उल हक 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं, कप्तान बाबर आजम ने 5 रन के साथ शुरुआत की है। सिराज ने 4 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट झटका है। हार्दिक पांड्या भी बॉलिंग कर रहे हैं। पांड्या ने एक ओवर में 7 रन दे दिए हैं।
सिराज ने पाकिस्तान का पहला विकेट झटका
पाकिस्तान की टीम को पहला झटका लगा है। भारत को मोहम्मद सिराज ने पहली सफलता दिलाई। शफीक को 20 रन बनाकर आउट कर दिया है। पाकिस्तान ने 8 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए हैं। इमाम 24 गेंदों में 20 रन की पारी खेल रहे हैं। अब पारी करने के लिए कप्तान बाबर आजम मैदान पर आए हैं।
पाकिस्तान के 7 ओवरों में 37 रन
पाकिस्तान ने 7 ओवरों के बाद 37 रन बनाए हैं। भारत के तेज बॉलर अभी तक एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। शफीक और इमाम 18-18 रन की पारी खेल रहे है। बुमराह ने 4 ओवरों में 14 रन दिए हैं। वहीं, सिराज 3 ओवरों में 22 रन दे चुके हैं।
भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश
पाकिस्तान की टीम का स्कोर 6 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 28 रन तक पहुंच चुका है। इमाम उल हक ने 18 गेंदों पर 14 रन बनाए हैं और अब्दुला शफीक 13 रन की पारी खेल रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों को पाकिस्तानी टीम के विकेट की तलाश है।
जसप्रीत बुमराह ने मेडन ओवर फेंका
भारत की तरफ से पांचवा ओवर आक्रामक और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फेंका। उन्होंने इस ओवर में पाक टीम को एक रन भी नहीं लेने दिया। बुमराह ने पूरा ओवर मेडन फेंका। साथ ही, बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान का स्कोर पांच ओवर के बाद 23 हो गया है।
पाकिस्तान के 4 ओवरों में 23 रन
पाकिस्तान बल्लेबाज शफीक ने चौथे ओवर की शुरुआती गेंद पर ही चौका जड़ दिया। वहीं, दो गेंदे डॉट रही और शफीक ने चौथी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक इमाम को दे दी। इमाम ने सिंगल लिया और स्ट्राइक शफीक के दोबारा से आ गई। साथ ही, सिराज की आखिरी बॉल डॉट रही। पाकिस्तान का स्कोर 4 ओवरों के बाद 23 रन है।
इमाम ने सिराज के ओवर में जड़े 3 चौके
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज को दिया। सिराज के ओवर की पहली ही बॉल पर चौका लग गया। तीसरी बॉल डॉट रही। फिर इमाम ने चौथी गेंद को स्क्वैर लेग की तरफ फ्लिक करते हुए चौका जड़ दिया। पांचवीं और छठी गेंद डॉट रही। सिराज ने अपने पहले ही ओवर में तीन चौके लगवा दिए हैं। पाकिस्तान 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन पर पहुंच गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू
भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान के लिए अब्दुला शफीक और इमाम-उल-हक ओपनिंग कर रहे हैं। भारत की तरफ से पहला ओवर आक्रामक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया है। जसप्रीत बुमराह ने पहलीं पांच गेंद डॉट फेंकी। पाकिस्तान ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन नहीं हुआ कोई बदलाव
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस के बाद कहा कि अगर उनकी टीम टॉस जीतती तो पहले गेंदबाजी का ही निर्णय लेती। साथ ही, बाबर ने यह भी कहा कि प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह को कोई बदलाव नहीं किया गया है। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी शामिल हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन को भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है क्योंकि शुभमन गिल की वापसी हुई है। भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव शामिल हैं।
शुभमन गिल पर ताजा अपडेट्स
भारतीय आक्रामक बल्लेबाज शुभमन गिल की सेहत को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि गिल 99 पर्सेंट फिट हैं। टीम इंडिया स्टेडियम पहुंच चुकी है और खास बात है कि शुभमन गिल भी बस में दिखाई दिए हैं। खास बात है कि हर बार भारत के हाथों पिट जाने वाले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को उम्मीद है कि इस मैच में कांटे का मुकाबला होगा। पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि हमारी गेंदबाजी आक्रामक है और हमारे बल्लेबाज भी पूरी तरह से तैयार हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS