World Cup 2023 Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया महामुकाबला कल, कंगारू टीम इस तेज गेंदबाज की रफ्तार से डरी

World Cup 2023 Final: वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल कल रविवार को है। भारत 2003 फाइनल के झटके की भरपाई ब्याज समेत करने जा रहा है। फाइनल के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आज एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट करने के लिए उनके खास तरकीबें हैं।
पैट कमिंस बोले-शमी से बचकर रहना होगा
पैट कमिंस ने कहा कि टूर्नामेंट में जीत से टीम के सदस्यों को काफी आत्मविश्वास मिला है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए अनुभव भी एक ताकत है। उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम के मुख्य आधार विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट करने के लिए उनके पास कुछ तरकीबें हैं। टूर्नामेंट में छह मैचों में 23 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने आगे कहा कि अपने ही देश में तैयार पिच भारत के पक्ष में रहेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसी सभी स्थितियों से उबरने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।
वर्ल्ड कप के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है। इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि बड़े मैचों में हमारे अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग समय पर खड़े होते हैं। हमारी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। विश्व कप जीतने को लेकर पैट कमिंस ने कहा कि अगर हम इसे हासिल कर सके तो यह बहुत शानदार जीत होगी। अगर मैं प्रतिभाशाली लोगों के इस समूह के साथ ट्रॉफी उठा सकूं तो यह बहुत खुशी की बात होगी।
टॉस को लेकर कमिंस ने क्या कहा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में टॉस की भूमिका बेहद अहम थी और भारत ने टॉस जीतने के साथ ही मैच भी अपने नाम कर लिया था। ऐसे में इस मुकाबले में टॉस को लेकर कमिंस ने कहा कि टॉस उतना जरूरी नहीं होगा, जितना मुंबई में होता है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम भी मजबूत
ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत है। पहले 10 ओवर में डेविड वॉर्नर और ट्रैविड हेड की विस्फोटक शुरुआत कंगारुओं के लिए अहम होगी। मध्यक्रम में मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ की फॉर्म व ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंगलिस की फिनिशिंग अहम होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास एडम जैम्पा की ताकत है, जो शमी के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और कप्तान पैट कमिंस के साथ जोश हेज़लवुड व मिशेल स्टार्क का तेज आक्रमण है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS