World Cup 2023 का पहला अभ्यास मैच आज, पाकिस्तान से भिड़ेगा न्यूजीलैंड, जानें कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर अक्षर चोट के कारण टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को टीम में लिया गया है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 29 सितंबर को अभ्यास के साथ शुरू होगा। यह आयोजन भारत में लगभग 45 दिनों तक चलेगा। मुख्य कार्यक्रम 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ शुरू होगा। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
न्यूजीलैंड से आज भिड़ेगा पाकिस्तान
विश्व कप 2023 पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान आज यानी 29 सितंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। इस मैच को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस मैच में बारिश से खलल पड़ सकती है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे होने वाला है। यदि इस मैच के दौरान बारिश होती है तो दोनों टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। दोनों टीमों के पास अभ्यास का बस एक ही मौका रह जाएगा।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्ट्रीमिंग
विश्व कप 2023 के पहले अभ्यास मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड को डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम किया जाना है। न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर किया जाएगा। इसे आप फ्री में देख सकेंगे। इसके लिए कोई भी सबस्क्रिप्शन नहीं लेना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS