World Cup 2023: एशिया कप में हार से निराश पाकिस्तान क्रिकेट टीम, विश्व कप के लिए इस दिन आएगी भारत

World Cup 2023: भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इसी महीने पाकिस्तान टीम विश्व कप के लिए भारत आएगी। खबरों की मानें तो बाबर आजम पाकिस्तान से 25 सितंबर को भारत के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा। वहीं यदि भारत और पाकिस्तान की मैच की बात की जाए तो इन दोनों टीमों का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। विश्व कप से पहले पकिस्तान अपना पहला आधिकारिक अभ्यास मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। फिर 3 अक्टूबर को पाकिस्तान अपना दूसरा अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।
एशिया कप में हर से निराश है पाकिस्तान टीम
एशिया कप सुपर 4 से बहार होने के बाद से ही पाकिस्तान टीम काफी निराश है। कप्तान बाबर आजम इस हार पर अपना नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। हार के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड कप को लेकर कोई गलती नहीं करना चाह रहा है। खबरों की मानें तो श्रीलंका के मैच के बाद, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच लॉकर रूम में तीखी बहस हुई है। यह घटना तब हुआ जब पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका से हारकर एशिया कप फाइनल की रेस से बहार हो गई। बताया जा रहा है कि लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान दबाव में हैं। यही वजह है कि विश्व कप से पहले बाबर आजम ने अपने खिलाड़ियों को हिदायत दी है।
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाड़ी
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमां, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, उसामा मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और सऊद शकील शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS