World Cup: पाकिस्तान ने की विश्व कप के लिए टीम की घोषणा, इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी

World Cup: पाकिस्तान ने भारत में होने वाले विश्व कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान टीम में भी कई बदलाव किए गए है। एक बार फिर से बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में हसन अली को भी शामिल किया गया है। हसन को तेज गेंदबाज नसीम शाह के चोट की वजह से पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। नसीम शाह एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। पाकिस्तान टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। यही वजह है कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल 17 में से 14 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। बाबर आजम को पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं ऑलराउंडर फहीम अशरफ और विकेटकीपर मोहम्मदह हारिस को टीम में जगह नहीं मिली है।
पाकिस्तान ने हसन अली पर जताया भरोसा
पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह को विश्व कप 2023 के लिए नहीं चुना गया है। इसी के साथ नसीम का वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी खत्म हो गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में जगह दी गई है। हसन अली भी लंबे समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। पाकिस्तान को हसन अली से काफी उम्मीद होगी। हसन अली पाकिस्तान की ओर से वनडे में तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), एम वसीम जूनियर, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, सलमान अली आगा, उसामा मीर।
रिजर्व: जमान खान, मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद।
Also Read: World Cup 2023 से पहले बाबा बागेश्वर के धाम पहुंचे भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव, सामने आया वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS