World Cup 2023: जारी हुआ वार्म-अप मैचों का शेड्यूल, भारत के तीन शहरों में होगा अभ्यास मैच

World Cup 2023: जारी हुआ वार्म-अप मैचों का शेड्यूल, भारत के तीन शहरों में होगा अभ्यास मैच
X
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तहत होने वाले अभ्यास मैचों का शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक, वर्ल्ड कप से पहले सभी 10 टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी। सभी मुकाबले गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में खेले जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...

World Cup 2023: भारत में इस वर्ष आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन होना है। इसके लिए आधिकारिक तैयारियां शुरू कर दिया गया है। इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होनी है। इस टूर्नामेंट का आगाज न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के मैच से होगा और 19 नवंबर 2023 को समाप्त होगा। मुख्य टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेलेंगी। इसकी लिस्ट आईसीसी द्वारा जारी कर दी गई है, जो इस साल के अंत में भारत में आयोजित किया जाएगा। इन दस टीमों में से सभी टीमें शुरुआत से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी, जो 5 अक्टूबर से शुरू होगा।

भारत के तीन शहरों में होगा अभ्यास मैच

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अभ्यास मैचों का आयोजन भारत के तीन शहरों में आयोजित किया जायेगा। जो गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम अपने दोनों अभ्यास मैच हैदराबाद में ही खेलेगी। पाकिस्तान की टीम अपना पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं पाकिस्तान टीम अपना अंतिम अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को टीम इंडिया के साथ हैदराबाद के मैदान पर ही खेलेगी।

10 शहरों में आयोजित होंगे विश्व कप के मुकाबले

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 आयोजन भारत के 10 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होगा। जिसमे भारत के दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, धर्मशाला, पुणे, नई दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु को शामिल किया गया है।

10 टीमें होंगी शामिल

भारत में आयोजित हो रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमों को शामिल किया गया है, जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान है। बता दें कि ये 10 टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस साल जिम्बाब्वे में खेले गए आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में श्रीलंका और नीदरलैंड ने शीर्ष दो में रहकर टूर्नामेंट में जगह बनाई।

Also Read: World Cup 2023: विश्व कप के मैचों की तारीखों में फिर हो सकता है बदलाव, पढ़िये वजह

Tags

Next Story