World Cup Final 2019: जानिए इंग्लैंड कब कब पहुंचा वर्ल्ड कप के फाइनल में

World Cup Final 2019
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का फाइनल (World Cup Final 2019) मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (New Zealand vs England) के बीच रविवार यानि 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। हैरानी की बात है कि ये दोनों टीम अब तक कोई विश्व कप (50 ओवर प्रारूप) नहीं जीत सकीं।
इंग्लैंड (England) ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह चौथी बार है जब इंग्लैंड ने क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। पिछली बार इंग्लैंड ने 1992 में फाइनल खेला था लेकिन फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। आगे जानिए इंग्लैंड कब कब वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है।
वर्ल्ड कप 1979 फाइनल (World Cup 1979 Final)
1979 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल 23 जून को वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेला गया था। इंग्लैंड को 92 रनों से हराकर वेस्ट इंडीज ने लगातर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 9 रनों से हराकर इंग्लैंड ने विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी। विवियन रिचर्ड्स (157 गेंदों में 138 रन, 11 चौके, 3 छक्के) और कोलिस किंग (66 गेंदों में 86 रन, 10 चौके, 3 छक्के) की शानदार पारियों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 60 ओवरों में 9 विकेट पर 286 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 51 ओवरों में महज 194 रनों पर सिमट गई।
वर्ल्ड कप 1987 फाइनल (World Cup 1987 Final)
1987 वर्ल्ड कप का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार 8 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इंग्लैंड को 7 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था। दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 35 रनों से हराने के बाद इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी। डेविड बून (125 गेंदों में 75 रन, 7 चौके) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 253 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 50 ओवर में 8 विकेट पर 246 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से बिल एथे ने सर्वाधिक 58 रन बनाए।
वर्ल्ड कप 1992 फाइनल (World Cup 1992 Final)
1992 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 25 मार्च 1992 को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। फाइनल में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर पाकिस्तान पहली बार विश्व कप चैंपियन बना था। इमरान खान के 72 रनों की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 249 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके चार 4 विकेट महज 69 के स्कोर पर गिर गए। आखिर में इंग्लैंड की पारी 49.2 ओवरों में महज 227 रनों पर सिमट गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS